कौन हैं सऊद शकील, जिन्हें कहा जा रहा है पाकिस्तान का चेतेश्वर पुजारा?
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट में इन दिनों एक नाम की खास तौर से चर्चा हो रही है।
इस खिलाड़ी का नाम है सऊद शकील, जिसने अपने छोटे से अंतरराष्ट्रीय करियर में ही ऐसी परिपक्वता का परिचय दिया है जिसे देखकर बड़े-बड़े दिग्गज हैरान हैं।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज में यह खिलाड़ी कीवी गेंदबाजी आक्रमण का बखूबी सामना कर रहा है।
आइये शकील के क्रिकेट करियर के बारे में जानते हैं।
जानकारी
साथी खिलाड़ी बुलाते हैं पुजारा
सिंध की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले शकील को कड़े संघर्ष के बाद देर से पाकिस्तान क्रिकेट टीम में खेलने का मौका मिला, लेकिन उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से लपक लिया और अपनी अलग पहचान बना ली।
27 साल के शकील फर्स्ट क्लास (FC) और लिस्ट-A करियर की शुरुआत साल 2015 में हुई थी।
तब से वो लगातार घरेलू क्रिकेट में रन बनाते रहे। यही कारण है कि साथी खिलाड़ी उन्हें चेतेश्वर पुजारा कहकर बुलाते हैं।
लिस्ट-A
शकील का फर्स्ट क्लास और लिस्ट-A करियर
शकील ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में अब तक 61 मैच खेले हैं और इसमें 53.05 की औसत से 4,616 रन बनाए हैं। 187* के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने 15 शतक और 23 अर्धशतक भी जमाए हैं।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 3.55 की इकॉनमी से 23 विकेट भी लिए हैं।
लिस्ट-A क्रिकेट में उनके नाम 75 मैचों में 83.95 की स्ट्राइक रेट से 2,480 रन दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने चार शतक और 20 अर्धशतक भी जमाए हैं।
ड्रीम डेब्यू
सपने से कम नहीं है शकील का डेब्यू
मध्यक्रम के बल्लेबाज शकील का टेस्ट डेब्यू किसी सपने से कम नहीं है।
उन्हें इंग्लैंड क्रिकेट टीम खिलाफ दिसंबर 2022 में रावलपिंडी टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला था।
पहले मैच में ही उन्हें गजब की छाप छोड़ी और पहली पारी में 37 और दूसरी पारी में 76 रन बनाए।
इसी निरंतरता को उन्होंने पूरी सीरीज में बरकरार रखा और छह पारियों में 345 रन ठोक दिए। सीरीज की छह में से चार पारियों में उन्होंने अर्धशतक जमाए।
बनाम न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड के खिलाफ भी छा गए शकील
दाएं हाथ के बल्लेबाज शकील ने जो लय इंग्लिश गेंदबाजों के खिलाफ हासिल की थी, उसी को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ भी बरकरार रखा।
दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में उन्होंने 23 और 53 रनों की पारियां खेलीं।
इसके बाद कराची में ही खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में जब पूरी टीम लड़खड़ा रही थी तो वे एक बार फिर डटकर खड़े हो गए।
125 रनों की नाबाद शतकीय खेलकर उन्होंने फिर अपना लोहा मनवाया।
अंतरराष्ट्रीय करियर
10 में से छह पारियों में बनाए 50 से अधिक रन
शकील का छोटा सा अंतरराष्ट्रीय करियर क्यों इतना आकर्षक है, वह उनके आंकड़ों से जाहिर होता है।
पांच टेस्ट में वे अब तक 72.50 औसत के साथ 580 रन बना चुके हैं।
इस फॉर्मेट की 10 पारियों में ही उनके नाम एक शतक और पांच अर्धशतक दर्ज हो चुके हैं।
शकील ने अपने वनडे करियर में अब तक पांच मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 66.34 की स्ट्राइक रेट से 67 रन बनाए हैं।