एशेज सीरीज: कौन हैं अपकैप्ड विकेटकीपर बल्लेबाज जिमी पियर्सन, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया टीम में मिली है जगह?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिस अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण इंग्लैंड में आगामी एशेज सीरीज के सभी मैचों का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। क्वींसलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जिमी पियर्सन को इंगलिश की जगह टीम में शामिल किया गया है। पियर्सन लॉर्ड्स में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले टीम में शामिल होंगे, क्योंकि इंगलिस तब तक स्वदेश लौट चुके होंगे। आइए पियर्सन के क्रिकेट करियर पर एक नजर डालते हैं।
शेफील्ड शील्ड में प्रभावशाली रहा पियर्सन का प्रदर्शन
पियर्सन पिछले कुछ वर्षों से ऑस्ट्रेलिया की प्रमुख प्रथम श्रेणी प्रतियोगिता शेफील्ड शील्ड में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। उसी प्रदर्शन के आधार पर उन्हें राष्ट्रीय टीम के लिए चुना गया है। पियर्सन ने 2020-21 सीजन में 37.13 के औसत से 1,337 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्लेबाज से 5 शतक निकले थे। उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया-A टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए श्रीलंका में नाबाद शतक भी बनाया था।
पियर्सन का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में प्रदर्शन
30 साल के के बल्लेबाज पियर्सन के पास फर्स्ट क्लास (FC) क्रिकेट में खेलने का अच्छा खासा अनुभव है। जिन्होंने साल 2015 में अपने FC करियर की शुरुआत की थी। वह अब तक 65 मैचों की 101 पारियों में 34.75 की औसत से 3,024 रन बना चुके हैं। 132 के उच्चतम स्कोर के साथ वह अब तक 6 शतक और 17 अर्धशतक जमा चुके हैं। FC क्रिकेट में वह अब तक 230 कैच और 4 स्टंपिंग भी कर चुके हैं।
पियर्सन लंबे समय से कर रहे थे चयन का इंतजार
पियर्सन की नजर पिछले कुछ समय से एशेज टीम में जगह बनाने पर थी। उन्होंने पिछले साल इस साक्षात्कार के दौरान कहा था, "जाहिर तौर पर अगली गर्मियों में एशेज बाहर है। मैं इंग्लैंड में किसी भी तरह का क्रिकेट खेलना पसंद करूंगा।" उन्होंने आगे कहा था, "अगर मैं टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल तो यह मेरे लिए एक हताशा होगी। मैं बस इतना कर सकता हूं कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूं।"
क्या अंतिम 11 का हिस्सा बन पाएंगे पियर्सन?
भले ही पियर्सन के काफी विश्वास के साथ कंगारू दल का हिस्सा बनाया गया है, लेकिन उनके फिलहाल अंतिम 11 में जगह बनाने की संभावना नजर नहीं आ रही है। उनके समान इंगलिस भी अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेले हैं। वह अब तक एलेक्स केरी के बैक-अप भी भूमिका निभाते आ रहे हैं। ऐसे में पियर्सन को टेस्ट कैप हासिल करने के लिए कैरी के किसी भी कारणवश टीम से बाहर होने का इंतजार करना होगा।
16 जून से शुरू होगी एशेज सीरीज
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली प्रतिष्ठित एशेज सीरीज इस बार 16 जून से शुरू होगी। सीरीज की शुरुआत एजबेस्टन में खेले जाने वाले पहले टेस्ट से होगी। सीरीज का अंतिम मुकाबला 'द ओवल' में 27 जुलाई से शुरू होगा। पिछली बार 2021-22 में जब दोनों टीमों की एशेज सीरीज में हुई थी तब ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को लगभग एकतरफा मुकाबले में 4-0 से बुरी तरह रौंद दिया था।
एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, स्टीव स्मिथ (उप कप्तान), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, मिचेल स्टार्क।