IPL 2019: जानिए मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स में कौन है ज़्यादा मज़बूत
मुंबई इंडियंस (MI) IPL के पिछले 11 सीज़न में 3 बार इस लीग का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। IPL के 12वें सीज़न में भी MI इस लीग के खिताब की प्रबल दावेदार है। वहीं राजस्थान रॉयल्स (RR) ने इस लीग का पहला खिताब जीता था, लेकिन उसके बाद से उसके प्रदर्शन में निरंतर गिरावट आई है। आज हम आपको दोनों टीमों की तुलना करके बताते हैं कि IPL 2019 में कौन ज़्यादा मज़बूत है।
दोनों टीमों की बल्लेबाज़ी
IPL 2019 के लिए टॉप ऑर्डर में MI के पास वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज़ हैं। टीम में डिकॉक, लुईस, सूर्यकुमार और ईशान किशन के रूप में शानदार बल्लेबाज़ हैं, लेकिन मिडिल ऑर्डर टीम की समस्या लग रहा है। वहीं राजस्थान की टीम में टी-20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज़ों की कमी है, अगर स्मिथ इस साल भी नहीं खेलते हैं तो टीम की बल्लेबाज़ी काफी कमज़ोर रहेगी। इस सीज़न में भी बल्लेबाज़ी का दारोमदार जोस बटलर और अजिंक्य रहाणे पर रहेगा।
दोनों टीमों के हरफनमौला खिलाड़ी
IPL 2019 में मुंबई के पास हार्दिक पंड्या, बेन कटिंग, पोलार्ड और क्रुणाल पंड्या के रूप में बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। भारतीय हरफनमौला खिलाड़ियों के होने से टीम काफी संतुलित रहती है। वहीं RR में गौतम, बिनी, बेन स्टोक्स, टर्नर और लिविंग्सटोन के रूप में काफी ऑलराउंडर हैं, लेकिन इन सब का एक साथ खेलना नामुमकिन है। टीम में भारतीय ऑलराउंडर की कमी है। प्लेइंग इलेवन के हिसाब से राजस्थान की तुलना में MI के पास बेहतरीन ऑलराउंडर हैं।
दोनों टीमों के स्पिन गेंदबाज़
स्पिन गेंदबाज़ के रूप में मुंबई के पास मयंक और स्पिन ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या हैं। वहीं राजस्थान के पास स्पिन गेंदबाज़ों में गौतम, गोपाल और ईश सोढ़ी जैसे गेंदबाज़ हैं। स्पिन गेंदबाज़ी में मुंबई बेहतर नज़र आ रही है।
दोनों टीमों के तेज़ गेंदबाज़
IPL 2019 के लिए MI के पास बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ों की फौज है। MI में जसप्रीत बुमराह, बरिंदर स्रान, लसिथ मलिंगा, मैकलेनघन, एडम मिल्ने और बेहरनडार्फ के रूप में शानदार तेज़ गेंदबाज़ हैं। वहीं राजस्थान के पास तेज़ गेंदबाज़ों के रूप में धवल कुलकर्णी, जोफ्रा आर्चर, ओशेन थॉमस और जयदेव उनादकट के रूप में बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ हैं। IPL के 12वें सीज़न के लिए तेज़ गेंदबाज़ों की तुलना में दोनों टीमें समान नज़र आ रही हैं।
दोनों टीमों की बीच हेड-टू-हेड मीटिंग
MI और RR के बीच IPL में हेड-टू-हेड प्रदर्शन की बात करें तो इसमें MI, राजस्थान से आगे है। दोनों टीमों के बीच अब तक 18 मैचों में MI ने जहां 10 बार बाज़ी मारी है। वहीं RR को 8 मैच में जीत मिली है।