Page Loader
IPL 2019: जानिए चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस में कौन है ज़्यादा मज़बूत

IPL 2019: जानिए चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस में कौन है ज़्यादा मज़बूत

Feb 12, 2019
01:16 pm

क्या है खबर?

IPL के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) सबसे सफल टीमों में से एक हैं। IPL के पिछले 11 सीज़न में CSK और MI दोनों ही 3-3 बार इस लीग का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। दोनों ही टीमें IPL 2019 में खिताब की प्रबल दावेदार हैं, लेकिन प्रदर्शन में निरंतरता में CSK, मुंबई से आगे है। आज हम आपको दोनों टीमों की तुलना करके बताते हैं कि IPL 2019 में कौन ज़्यादा मज़बूत है।

बल्लेबाज़ी

दोनों टीमों की बल्लेबाज़ी

CSK की बल्लेबाज़ी की सबसे मज़बूत कड़ी है कि उसकी टीम के सभी बल्लेबाज़ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं। वाटसन, रायडू, रैना, धोनी, प्लेसिस, बिलिंग्स और ब्रावो के रूप में टीम में शानदार बल्लेबाज़ हैं। MI में मिडिल ऑर्डर टीम का समस्या लग रहा है। इस सीज़न में भी टीम में लुईस, सूर्यकुमार, ईशान और डिकॉक के रूप में शानदार टॉप ऑर्डर है, लेकिन मिडिल में टीम रोहित और पोलार्ड के भरोसे है। बल्लेबाज़ी में CSK, मुंबई से आगे है।

ऑलराउंडर

दोनों टीमों के हरफनमौला खिलाड़ी

CSK के पास बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों की फौज है। CSK में शानदार विदेशी ऑलराउंडर हैं, लेकिन इन सब का साथ खेल पाना नामुमकिन है। CSK में ब्रावो, जडेजा, सैंट्नर, वाटसन, विली और रैना के रूप में शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। मुंबई के पास हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या के रूप में बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। साथ ही पोलार्ड भी दोनों को अच्छा सपोर्ट कर सकते हैं। प्लेइंग इलेवन के हिसाब से मुंबई की तुलना में CSK के पास बेहतरीन ऑलराउंडर हैं।

जानकारी

दोनों टीमों के स्पिन गेंदबाज़

स्पिन गेंदबाज़ के रूप में CSK के पास हरभजन सिंह, जडेजा, कर्ण और इमरान ताहिर जैसे गेंदबाज़ हैं। वहीं मुंबई के पास स्पिनर्स के रूप में मयंक और अन्य स्पिन ऑलराउंडर हैं। स्पिन गेंदबाज़ों के विकल्प में CSK, मुंबई से आगे नज़र आ रही है।

तेज़ गेंदबाज़ी

दोनों टीमों के तेज़ गेंदबाज़

IPL 2019 में CSK और MI दोनों ही टीमों के पास बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ों की फौज है। CSK के पास जहां लुंगी नगीड़ी, शार्दुल, मोहित शर्मा, विली, आसिफ और दीपक चहर जैसे तेज़ गेंदबाज़ हैं। वहीं MI के पास भी जसप्रीत बुमराह, बरिंदर स्रान, लसिथ मलिंगा, मैकलेनघन, एडम मिल्ने और बेहरनडार्फ के रूप में शानदार तेज़ गेंदबाज़ हैं। दोनों ही टीमों में शानदार तेज़ गेंदबाज़ ऑलराउंडर भी हैं। तेज़ गेंदबाज़ों की तुलना में दोनों टीमें समान नज़र आ रही हैं।

क्या आप जानते हैं?

दोनों टीमों की बीच हेड-टू-हेड मीटिंग

CSK और MI के बीच IPL में हेड-टू-हेड प्रदर्शन की बात करें तो इसमें MI, चेन्नई से आगे है। दोनों टीमों के बीच अब तक 24 मैचों में MI ने जहां 13 बार बाज़ी मारी है। वहीं CSK को 11 मैच में जीत मिली है।