वेस्टइंडीज ने एक बार फिर इस दिग्गज को बनाया कोच, जिता चुका है विश्व कप
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने एक बार फिर फिल सिमंस को राष्ट्रीय टीम का हेड कोच नियुक्त किया है। बता दें कि सिमंस को बोर्ड ने विवादित तरीके से 2016 में मुख्य कोच के पद से हटा दिया था। गौरतलब है कि नए अनुबंध के अनुसार फिल सिमंस अगले चार साल तक वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के हेड कोच रहेंगे। बता दें कि इससे पहले सिमंस 2019 क्रिकेट विश्व कप तक अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच थे।
अपनी कोचिंग में वेस्टइंडीज को विश्व कप जिता चुके हैं फिल सिमंस
कई देशों की क्रिकेट टीमों के लिए हेड कोच की भूमिका निभाने के बाद सिमंस 2015 क्रिकेट विश्व कप के बाद वेस्टइंडीज के मुख्य कोच बने थे। सिमंस की कोचिंग में ही वेस्टइंडीज ने भारत में 2016 टी-20 विश्व कप का खिताब जीता था। हालांकि, इसके सिर्फ छह महीने बाद ही सिमंस को अपना पद गवांना पड़ा था। सिमंस ने हाल ही में CPL 2019 में अपनी कोचिंग में बारबाडोस त्रिडेंट्स को लीग का खिताब जिताया है।
फिल सिमंस को टीम में वापस लाकर हम अपनी गलती सुधार रहे हैं- रिकी स्केरिट
क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने कहा, "फिल सिमंस को टीम में वापस लाकर हम न सिर्फ अपनी गलती का सुधार रहे हैं, बल्कि मैं तो इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि क्रिकेट वेस्टइंडीज ने सही समय पर सही काम के लिए सही इंसान को चुना है।" उन्होंने आगे कहा, "मैं इसके साथ ही फ्लॉयड रेफर का शुक्रिया भी अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने अंतरिम कोच रहते हुए टीम के लिए काफी मेहनत की।"
इन टीमों के भी कोच रह चुके फिल सिमंस
2002 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद सिमंस 2004 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के हेड कोच बने थे। हालांकि, सिमंस सिर्फ एक साल तक ही जिम्बाब्वे के कोच रहे थे। इसके बाद 2007 विश्व कप के बाद सिमंस आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को भी तराश चुके हैं। सिमंस ने 224 मैचों में आयरलैंड की कोचिंग की है। 2017 में सिमंस अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच नियुक्त हुए थे। इससे पहले वह वेस्टइंडीज के हेड कोच थे।
अपने दौर के बेहतरीन खिलाड़ी थे फिल सिमंस
18 अप्रैल, 1963 को त्रिनिदाद में जन्में फिल सिमंस ने वेस्टइंडीज के लिए 1987 में पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था। वेस्टइंडीज के लिए 26 टेस्ट मैचों में सिमंस के नाम 1,002 रन और चार विकेट हैं। वहीं वनडे क्रिकेट के 143 मैचों में सिमंस के नाम 3,675 रन और 83 विकेट हैं। इसके साथ ही सिमंस के नाम वेस्टइंडीज के लिए घरेलू क्रिकेट में 36 शतकों के साथ 20,000 से ज्यादा रन और 400 से ज्यादा विकेट हैं।