वेलिंगटन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच चौथा टी-20, जानें मैदान के आंकड़े
न्यूजीलैंड और भारत के बीच चौथा टी-20 मैच शुक्रवार, 31 जनवरी को वेलिंगटन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेला जाएगा। वेस्टपैक स्टेडियम में भारत ने अब तक दो टी-20 खेले हैं और दोनों ही मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में चौथे टी-20 में भारतीय टीम यहां अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी। वहीं, न्यूजीलैंड ने वेस्टपैक स्टेडियम में कुल 11 टी-20 खेले हैं, जिसमें आठ मैचों में उसे जीत और तीन मैचों में हार मिली है।
वेस्टपैक स्टेडियम में सेकेंड बैट करने वाली वाली टीमों ने जीते हैं ज्यादा मैच
वेस्टपैक स्टेडियम में कुल 11 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इस मैदान पर सेकेंड बैट करने वाली वाली टीमों ने छह मैच जीते हैं। वहीं, पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों ने वेस्टपैक स्टेडियम में पांच मैच जीते हैं।
वेस्टपैक स्टेडियम में उच्चतम और न्यूनतम टीम टोटल
वेस्टपैक स्टेडियम में सर्वाधिक टीम टोटल (219/6) न्यूजीलैंड ने बनाया है। न्यूजीलैंड ने यह स्कोर पिछले साल भारत के खिलाफ ही बनाया था। इस ग्राउंड पर सिर्फ एक बार ही 200 से ज्यादा का स्कोर बना है। इस ग्राउंड पर भारत का सर्वाधिक टीम टोटल (149/6) है। भारत ने 2009 में यह स्कोर बनाया था। वेस्टपैक स्टेडियम में न्यूनतम टीम टोटल 101 रन है। 2016 में पाकिस्तान टीम यहां इतने कम रनों पर ऑलआउट हुई थी।
वेस्टपैक स्टेडियम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़
वेस्टपैक स्टेडियम में सबसे ज्यादा रन न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने बनाए हैं। गप्टिल के नाम यहां नौ मैचों में 41.00 की औसत से 328 रन हैं। इस मैदान पर रॉस टेलर के नाम 182 और केन विलियमसन के नाम 163 रन हैं। वेस्टपैक स्टेडियम में सर्वाधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड टिम सीफर्ट के नाम है। सीफर्ट ने यहां पिछले साल भारत के खिलाफ 84 रनों की पारी खेली थी। मार्टिन गप्टिल के नाम वेस्टपैक स्टेडियम में तीन अर्धशतक हैं।
वेस्टपैक स्टेडियम में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़
वेस्टपैक स्टेडियम में सबसे ज्यादा विकेट न्यूजीलैंड के टिम साउथी ने लिए हैं। साउथी के नाम यहां छह मैचों में 13 विकेट हैं। साउथी ने यहां सिर्फ 6.20 की इकॉनमी से ही रन दिए हैं। मिचले सैंट्नर के नाम इस मैदान पर पांच मैचों में नौ और ईश सोढ़ी के नाम चार मैचों में छह विकेट हैं। वेस्टपैक स्टेडियम में एक पारी में सर्वाधिक रन (51) इंग्लैंड के मार्क वुड ने दिए हैं।
वेस्टपैक स्टेडियम के अन्य आंकड़े
वेस्टपैक स्टेडियम में सबसे बड़ी साझेदारी इंग्लैंड के माइकल लंब और एलेक्स हेल्स के नाम है। इन दोनों ने यहां 2013 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 143* रनों की साझेदारी की थी। न्यूजीलैंड के लिए यहां सबसे बड़ी साझेदारी टिम सीफर्ट और कॉलिन मुनरो ने की है। इन दोनों ने यहां पिछले साल भारत के खिलाफ 86 रनों की साझेदारी की थी। इस मैदान पर सबसे ज्यादा (10) मैच रॉस टेलर ने खेले हैं।