
सरफराज को है सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद, कहा- हम 500 रन बनाने की कोशिश करेंगे
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम आज 2019 क्रिकेट विश्व कप का अपना आखिरी लीग मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी।
सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुकी पाकिस्तान को अगर टॉप चार में क्वालीफाई करना है, तो उन्हें एक बड़ा चमत्कार करना होगा।
जहां एक तरफ क्रिकेट पंडित पाकिस्तान के सेमीफाइनल में प्रवेश करने को असंभव बता रहे हैं, तो वहीं पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को उम्मीद है कि उनकी टीम बड़ा चमत्कार कर सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।
बातचीत
हम बांग्लादेश के खिलाफ 500 से ज़्यादा रन बनाने की कोशिश करेंगे- सरफराज
पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाओं पर बात करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने कहा, "हम बांग्लादेश के खिलाफ 500 से ज़्यादा रन बनाने की कोशिश करेंगे। इतना ही नहीं, इसके बाद हम पूरी कोशिश करेंगे कि बांग्लादेश को 50 रनों के अंदर ही ऑलआउट कर दें।"
आगे सरफराज ने कहा, "हम जानते हैं कि सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 316 रन से जीत दर्ज करना जरूरी है। हम मैच जीतने की पूरी कोशिश करेंगे।"
विश्व कप 2019
इस तरह सेमीफाइनल में पहुंच सकती है पाकिस्तान
पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल में प्रवेश करना है, तो उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाज़ी कर के 400 रन बनाने होंगे और फिर उन्हें 84 रनों के अंदर ऑलआउट कर 316 रनों से मैच जीतना होगा।
अगर पाकिस्तान 350 रन बनाता है, तो फिर उन्हें 310 रनों से यह मुकाबला जीतना होगा।
लेकिन अगर बांगालदेश टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करता है, तो पाकिस्तान मैच शुरु होने से पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी।
ट्विटर पोस्ट
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सरफराज
Sarfaraz Ahmed "we will try to score 500" #PAKvBAN #CWC19 pic.twitter.com/JPN3sQ5DR8
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) July 4, 2019
सर्वाधिक स्कोर
अब तक वनडे क्रिकेट में 400 रन नहीं बना पाई है पाकिस्तान
बता दें कि वनडे क्रिकेट में अब तक 20 बार टीमों ने 400 से ज़्यादा रन बनाए हैं, लेकिन पाकिस्तान अभी तक वनडे में 400 रन नहीं बना पाई है।
वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान का सर्वाधिक स्कोर 399 है, जो उसने पिछले साल जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया था।
वहीं वनडे क्रिकेट में किसी टीम द्वारा सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है। इंग्लैंड ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 481 रन बनाए थे।
जानकारी
2019 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 348 रन बना चुकी है पाकिस्तान
पाकिस्तान 2019 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 348 रन बना चुकी है। हालांकि, इसके बाद भी वह सिर्फ 14 रनों से मैच जीत पाई थी। इस विश्व कप में अब तक सबसे ज़्यादा टीम स्कोर इंग्लैंड (397/6) ने अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया है।