Page Loader
IPL 2020: CSK ने KXIP को 10 विकेट से हराया, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स

IPL 2020: CSK ने KXIP को 10 विकेट से हराया, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Oct 04, 2020
11:09 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) को 10 विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी KXIP ने केएल राहुल (63) की बदौलत 178/4 का स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करने उतरी CSK के लिए फाफ डू प्लेसी (87*) और शेन वाटसन (83*) ने शानदार बल्लेबाजी की और अपनी टीम को जीत दिलाई। एक नजर डालते हैं मैच में बनने वाले रिकॉर्ड्स पर।

क्या आप जानते हैं?

IPL में 100 कैच लेने वाले दूसरे विकेटकीपर बने धोनी

KXIP की पारी के 18वें ओवर में केएल राहुल का कैच पकड़ते हुए धोनी ने IPL में विकेटकीपर के तौर पर अपने 100 कैच पूरे किए। दिनेश कार्तिक के बाद वह 100 कैच लेने वाले दूसरे विकेटकीपर बने हैं।

CSK

इस सीजन डेथ ओवर्स की सबसे बेहतरीन टीम रही है CSK

CSK ने इस सीजन पारी के अंतिम चार ओवर्स में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है। डेथ ओवर्स में CSK की इकॉनमी (10.05) सबसे बेहतरीन रही है और उन्होंने ही सबसे अधिक 11 विकेट भी हासिल किए हैं। CSK ने डेथ ओवर्स में 18.27 की सबसे बेहतरीन औसत हासिल की है और सबसे कम केवल छह छक्के खाए हैं। कुल मिलाकर CSK डेथ ओवर्स में अब तक इस सीजन की सबसे बेहतरीन टीम रही है।

डू प्लेसी और वाटसन

डू प्लेसी और वाटसन ने की CSK के लिए IPL की सबसे बड़ी साझेदारी

फाफ डू प्लेसी (87*) और शेन वाटसन (83*) ने CSK के लिए पहले विकेट के लिए 181 रनों की साझेदारी की जो IPL इतिहास में CSK के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। 2018 के बाद यह CSK की पहली 100 से अधिक रनों की ओपनिंग साझेदारी है। शारजाह में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ केएल राहुल और मयंक अग्रवाल (183) के बाद यह इस सीजन की दूसरी 100 से अधिक रनों की ओपनिंग साझेदारी हो गई है।

मयंक और राहुल

एलीट लिस्ट में शामिल हो रही मयंक और राहुल की ओपनिंग जोड़ी

केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की ओपनिंग जोड़ी ने इस सीजन अब तक खेले पांच मैचों में कम से कम चार ओवर्स तक बल्लेबाजी की है और 30 से अधिक रन जोड़े हैं। इस सीजन इनकी जोड़ी पांच मैचों में 356 रन जोड़ चुकी है जो भारतीय ओपनिंग जोड़ी द्वारा बनाए गए सातवें सबसे अधिक रन हैं। राहुल द्रविड़ और अजिंक्या रहाणे ने 2012 में 16 पारियों में सबसे अधिक 579 रन जोड़े थे।

लेखा-जोखा

इस तरह CSK ने हासिल की जीत

पहले विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी के बाद KXIP ने 17 ओवर्स में 152 रन बना लिए थे। हालांकि, शार्दुल ठाकुर ने 18वें ओवर में राहुल (63) और पूरन (33) के विकेट लेकर KXIP को 178/4 के स्कोर पर ही रोक दिया। CSK के लिए दोनों ओपनरों ने दमदार बल्लेबाजी की और KXIP को कोई मौका नहीं दिया। डू प्लेसी (85*) ने 11 चौके और एक छक्का तो वहीं वाटसन (83*) ने 11 चौके और तीन छक्के लगाए।