Page Loader
क्या अब टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेंगे पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज? उन्होंने लिया अनिश्चितकालीन ब्रेक

क्या अब टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेंगे पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज? उन्होंने लिया अनिश्चितकालीन ब्रेक

Sep 13, 2019
02:44 pm

क्या है खबर?

वहाब रियाज ने गुरुवार को घोषणा की कि वह क्रिकेट के सबसे प्रारंभिक फॉर्मेट से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक ले रहे हैं। वहाब ने आगे कहा कि वह वनडे और टी-20 क्रिकेट पर फोकस करना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने यह फैसला लिया है। वहाब शनिवार से पाकिस्तान में शुरु हो रही कायदे आज़म ट्रॉफी (प्रथम श्रेणी क्रिकेट) में भी हिस्सा नहीं लेंगे। बता दें कि वहाब ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को अपने इस फैसले की जानकारी दे दी है।

अनिश्चितकालीन ब्रेक

मैंने लाल गेंद की क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है- वहाब

लाल गेंद की क्रिकेट से ब्रेक के फैसले के बाद वहाब रियाज़ ने कहा, ''लाल गेंद के क्रिकेट में पिछले कुछ वर्षों में अपने प्रदर्शन की समीक्षा के बाद और आगामी सीमित ओवरों के क्रिकेट को देखते हुए मैंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है।'' उन्होंने आगे कहा, "इस ब्रेक के दौरान मैं वनडे और टी-20 क्रिकेट पर ध्यान देना चाहूंगा। साथ ही लाल गेंद की क्रिकेट के लिए अफनी फिटनेस का आंकलन करना जारी रखूंगा।"

फैसला

भविष्य में वापसी कर सकते हैं वहाब रियाज़

वहाब ने कहा, "एक स्तर पर जब मुझे लगेगा कि मैं वापसी कर सकता हूं और लाल गेंद से अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं तो मैं खुद को उपलब्ध रखूंगा। PCB मुझे लाल गेंद से अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए मनाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन आज मैं उन्हें अपना फैसला बताने के लिए मिला। मैं उनकी समझ और समर्थन के लिए आभारी हूं।" बता दें कि वहाब ने आखिरी टेस्ट पिछले साल अक्टूबर में खेला था।

जानकारी

2019 विश्व कप में शानदार रहा था वहाब रियाज का प्रदर्शन

गौरतलब है कि 2019 क्रिकेट विश्व कप में वहाब रियाज का प्रदर्शन शानदार रहा था। वहाब ने टूर्नामेंट में आठ मैचों में 11 विकेट लिए थे। लेकिन साथ ही 145 से ज़्यादा की स्पीड से गेंद को रिवर्स भी कराया था।

2015 क्रिकेट विश्व कप

2015 विश्व कप में अपने खतरनाक स्पेल के लिए जाने जाते हैं वहाब रियाज

वहाब रियाज 2015 क्रिकेट विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने खतरनाक स्पेल के लिए काफी जाने जाते हैं। बता दें कि वहाब ने अपने उस स्पेल में दिग्गज बल्लेबाज शेन वॉटसन को काफी परेशान किया था। मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने वहाब की प्रशंसा करते हुए कहा था, "लंबे समय के बाद मैंने किसी को इतनी तेज गेंद करते हुए देखा।" वहाब 150 की स्पीड से गेंद को रिवर्स कराने में माहिर हैं।

करियर

वहाब रियाज का अंतर्राष्ट्रीय करियर

तेजी के साथ गेंद को रिवर्स कराने में माहिर वहाब ने पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट मैचों में 83 विकेट लिए हैं। बता दें कि अगर वहाब टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देते हैं, तो वह सीमित ओवर में पाकिस्तान को अपनी सेवा देते रहेंगे। वहाब ने वनडे क्रिकेट में पाक के लिए 87 मैचों में 113 विकेट लिए हैं। वहीं टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में वहाब के नाम 27 मैचों में 28 विकेट दर्ज हैं।