Page Loader
एशेज 2023, पांचवां टेस्ट: स्मिथ बने केनिंग्टन ओवल में 600+ रन बनाने वाले पहले मेहमान बल्लेबाज
स्टीव स्मिथ ने केनिंग्टन ओवल में 617 रन बनाए हैं (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

एशेज 2023, पांचवां टेस्ट: स्मिथ बने केनिंग्टन ओवल में 600+ रन बनाने वाले पहले मेहमान बल्लेबाज

Jul 28, 2023
10:23 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे एशेज 2023 के आखिरी मुकाबले में स्टीव स्मिथ ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 123 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 71 रन बनाए। क्रिस वोक्स ने उन्हें पवेलियन भेजा। टेस्ट में स्मिथ का यह 38वां अर्धशतक है। इसके साथ ही वह केनिंग्टन ओवल में टेस्ट में 600+ रन बनाने वाले पहले मेहमान खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मैदान पर 5 मुकाबलों में 617 रन बनाए हैं।

प्रदर्शन

एशेज 2023 में स्मिथ का प्रदर्शन

केनिंग्टन ओवल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अन्य मेहमान बल्लेबाजों की बात करें तो इसमें डॉन ब्रैडमैन (553), एलन बॉर्डर (478), ब्रूस मिशेल (448) और राहुल द्रविड़ (443) शामिल हैं। एशेज 2023 के पहले टेस्ट में स्मिथ ने 16 और 8 रन, दूसरे टेस्ट में 110 और 34, तीसरे टेस्ट में 22 और 2 रन साथ ही चौथे टेस्ट में 41 और 17 रन बनाए थे। स्मिथ ने 102 टेस्ट में 58.65 की औसत से 9,266 रन बनाए हैं।