वेस्टइंडीज बनाम भारत: पहले वनडे में टूट सकते हैं ये रिकॉर्ड, कोहली-गेल बन सकते हैं बादशाह
टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप देने के बाद भारतीय टीम आज वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेलेगी। टी-20 सीरीज की तरह वनडे सीरीज में भी कई रिकॉर्ड बन और टूट सकते हैं। कोहली के पास जहां जावेद मियांदाद का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। वहीं क्रिस गेल वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। आइये जानते हैं कि पहले मैच में कौन-कौन से रिकॉर्ड टूट सकते हैं।
वेस्टइंडीज के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में क्रिस गेल दूसरे नंबर पर हैं। गेल के नाम वनडे क्रिकेट में 295 मैचों में 37.79 की औसत से 10,338 रन हैं। वहीं वनडे में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ब्रायन लारा (10,348) के नाम है। गेल अगर पहले वनडे मैच में 11 रन बना लेते हैं, तो वह वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं कोहली
विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 33 मैचों में 70.81 की औसत से 1,912 रन बनाए हैं। कोहली पहले वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ इस फॉर्मेट में दुनिया के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। बता दें कि वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा (1,930) रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के जावेद मियांदाद के नाम है। ऐसे में कोहली अगर पहले मैच में 19 रन बना लेते हैं, तो वह यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।
वेस्टइंडीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं कोहली
भारत और वेस्टइंडीज के बीच कैरेबियाई धरती पर वनडे में सबसे ज्यादा शतक डेसमंड हेंस के नाम है। ऐसे में कोहली अगर पहले मैच में शतक लगाते हैं, तो वह वेस्टइंडीज में भारत-वेस्टइंडीज के बीच वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। साथ ही कोहली पहले वनडे मैच में 145 रन बनाकर भारत और वेस्टइंडीज के बीच कैरेबियाई धरती पर वनडे में रामनरेश सरवन के सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं।
शाई होप और मोहम्मद शमी अपने नाम कर सकते हैं ये रिकॉर्ड
शाई होप ने इस साल 50.52 की औसत से 859 रन बनाए हैं। ऐसे में अगर होप पहले वनडे मैच में 141 रन बना लेते हैं, तो उनके नाम इस साल 1,000 रन हो जाएंगे। वहीं मोहम्मद शमी ने इस साल 15 मैचों में 33 विकेट लिए हैं। ऐसे में पहले वनडे में शानदार प्रदर्शन कर वह इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में मुस्ताफिजुर रहमान (34) और लॉकी फर्ग्यूसन (35) को पछाड़ सकते हैं।