
जब अहम मौकों पर रोनाल्डो ने गंवाया गोल करने का आसान मौका, देखें वीडियो
क्या है खबर?
क्रिस्टियानो रोनाल्डो फुटबॉल जगत का काफी बड़ा नाम हैं और उन्होंने अपने करियर में अनगिनत उपलब्धियां हासिल की हैं।
इसके अलावा रोनाल्डो ने अपने करियर में कई खूबसूरत गोल दागे हैं जिनको देखकर आज भी फुुटबॉल फैंस रोमांचित हो उठते हैं।
हालांकि, रोनाल्डो ने कई बार आसान गोल दागने में भी चूक की है जिसका खामियाजा उनकी टीम को भुगतना पड़ा है।
देखें रोनाल्डो द्वारा मिस किए गए ऐसे ही 5 आसान गोल्स के वीडियो।
#1
2004 यूरो कप फाइनल
2004 में पुर्तगाल ने यूरो कप होस्ट किया था और रोनाल्डो, डेको तथा लुईस फिगो जैसे सुपरस्टार्स की बदौलत वे फाइनल में पहुंचे थे।
रोनाल्डो को बेहद शानदार पास मिली थी, लेकिन उनका फर्स्ट टच काफी खराब था जिसके कारण उन्होंने गोल करने का बेहतरीन मौका गंवा दिया।
ग्रीस ने मुकाबला 1-0 से जीता और रोनाल्डो द्वारा मिस किए ओपन चांस के कारण पुर्तगाल को यूरो कप फाइनल गंवाना पड़ा।
#2
2012 चैंपियन्स लीग का सेमीफाइनल
2002 में चैंपियन्स लीग जीतने के बाद अगले 10 साल तक रियल मैड्रिड टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं पहुंच सकी थी।
बायर्न म्यूनिख के खिलाफ 2012 में सेमीफाइनल का पहला लेग 2-1 से हारने के बाद दूसरे लेग में मैड्रिड 2-0 से आगे थी।
हालांकि, मुकाबला एग्रीगेट स्कोर पर 2-2 से बराबर रहा और पेनल्टी शूटआउट में रोनाल्डो ने पेनल्टी मिस कर दी।
रोनाल्डो को पेनल्टी मिस करने के बाद मैड्रिड को 3-1 से मुकाबला गंवाना पड़ा।
#3
यूरो 2016 में मिस की पेनल्टी
भले ही पुर्तगाल ने यूरो 2016 जीतने में सफलता हासिल की थी, लेकिन एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम ग्रुप स्टेज को भी पार नहीं कर पाएगी।
ऑस्ट्रिया के खिलाफ ग्रुप स्टेज मुकाबले में रोनाल्डो ने पेनल्टी मिस की और मुकाबला 0-0 से ड्रॉ पर खत्म हुआ।
दो मैच ड्रॉ होने के कारण पुर्तगाल को अंतिम मुकाबले में जीत हासिल ही करनी थी और किसी तरह वे जीत करके अगले राउंड में पहुंचे थे।
#4
पेनल्टी मिस करने की वजह से गंवाया ला-लीगा जीतने का मौका
2014-15 सीजन में अंतिम चरणों में रियल मैड्रिड अंक तालिका में बार्सिलोना से केवल 2 प्वाइंट ही पीछे था।
36वें मुकाबले में मैड्रिड का सामना वलेंसिया से हुआ जिसमें रोनाल्डो ने पेनल्टी पर गोल मिस किया।
भले ही मैड्रिड मुकाबले को 2-2 से ड्रॉ कराने में सफल रही हो, लेकिन यदि उन्होंने पूरे 3 प्वाइंट लिए होते तो उनके पास ला-लीगा खिताब जीतने का मौका होता।
#5
विश्व कप 2018 में मिस की पेनल्टी
2018 विश्व कप में रोनाल्डो ने स्पेन के खिलाफ हैट्रिक लगाकर शानदार शुरुआत की थी और फिर मोरक्को के खिलाफ भी उन्होंने टीम का इकलौता गोल दागा था।
हालांकि, ईरान के खिलाफ रोनाल्डो ने पेनल्टी पर गोल मिस किया और फिर बाद में ईरान ने पेनल्टी पर ही गोल दागकर मुकाबला ड्रॉ करा लिया।
इसका नतीजा यह हुआ कि पुर्तगाल दूसरे स्थान पर रहते हुए अगले राउंड में गई और कड़ी टीम से मुकाबला करना पड़ा।