जब गावस्कर ने अंपायर से कटवाए बाल, जन्मदिन पर जानें लिटिल मास्टर के दिलचस्प फैक्ट्स
टेस्ट क्रिकेट के दुनिया के महान बल्लेबाज़ों में से एक सुनील गावस्कर आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 10,000 रन बनाने वाले गावस्कर का जन्म 10 जुलाई, 1949 को हुआ था। पदमश्री और पदम्भूषण जैसे सम्मान से नवाज़े जा चुके गावस्कर टेस्ट में 30 शतक पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ थे। 2005 तक गावस्कर के ही नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड था। जानिए गावस्कर के रोचक फैक्ट।
जन्म के समय मछुआरे के बच्चे से बदल गए थे गावस्कर
जिस गावस्कर ने अपनी जादुई कलाई, शानदार टेंपरामेंट और बेहतरीन तकनीक से मैल्कम मार्शल और इमरान खान जैसे गेंदबाज़ों को परेशान रखा। शायद वह कभी क्रिकेटर ही नहीं बन पाते। दरअसल, गावस्कर बचपन में एक मछुआरे के बच्चे से बदल गए थे, लेकिन उनके अंकल ने उनके कान के पीछे का छेद देख रखा था, जिसके कारण उन्हें पहचान लिया और बदलने से बचा लिया। गावस्कर ने अपनी किताब Sunny Days में इस किस्से का ज़िक्र किया है।
कॉमेंटेटर से पहले मैच रेफरी भी रह चुके हैं गावस्कर
क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद सुनील गावस्कर एक टेस्ट और पांच वनडे मैचों में मैच रेफरी की भूमिका भी अदा कर चुके हैं। हालांकि, उसके बाद उन्होंने कॉमेंटेटर के रूप में क्रिकेट से जुड़े रहने का फैसला किया।
एक टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर ने अपनी डेब्यू टेस्ट सीरीज़ में चार शतक और तीन अर्धशतक की बदौलत 154.80 की औसत से 774 रन बनाए थे। डेब्यू टेस्ट सीरीज़ में इतने रन बनाने वाले गावस्कर दुनिया के इकलौते बल्लेबाज़ हैं। साथ ही यह टेस्ट क्रिकेट की एक सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी है। गावस्कर बतौर तेज़ गेंदबाज़ भारत के लिए अटैक भी कर चुके हैं। 1978-79 में गावस्कर ने ज़हीर अब्बास का विकेट भी लिया है।
मैच के दौरान अंपायर से हेयर कट करा चुके हैं गावस्कर
1974 में इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में गावस्कर जब बल्लेबाज़ी कर रहे थे, तो उनके बाल बार-बार उनकी आंखो में लग रहे थे। जिसके बाद उन्होंने क्रिकेट मैदान पर ही अंपायर डिक्की बर्ड से अपने बाल कटवाए थे।
अभिनेता के रूप में भी काम कर चुके हैं गावस्कर
बहुत कम ही लोग जानते हैं कि सुनील गावस्कर एक मराठी फिल्म 'सावली प्रेमाची' में अभिनेता के रूप में भी काम कर चुके हैं। साथ ही 1988 में नसीरुद्दीन शाह की फिल्म 'मालामाल' में गावस्कर एक कैमियो भी कर चुके हैं। गावस्कर एक मराठी गाना भी गा चुके हैं। जिसकी लाइन 'या दुनीमाधये थम्बयाला वेल कोनाला' इस तरह है। बता दें कि गावस्कर ने कानपुर के एक बड़े लेदर व्यापारी की बेटी मार्शनील मल्होत्रा से शादी की थी।
अपने रोल मॉडल के नाम पर रखा बेटे का नाम
सुनील गावस्कर वेस्टइंडीज के खिलाड़ी रोहन कंहाई के बहुत बड़े फैन थे। इसीलिए उन्होंने अपने बेटे का नाम रोहन गावस्कर रखा। हालांकि, रोहन गावस्कर पिता की तरह क्रिकेट में कमाल नहीं दिखा पाए और भारत के लिए सिर्फ 11 वनडे मैच ही खेल सके।
टेस्ट क्रिकेट में 100 कैच पकड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी थे गावस्कर
महान बल्लेबाज़ होने के साथ-साथ गावस्कर शानदार स्लिप फील्डर भी थे। विकेटकीपर को छोड़ कर गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 100 कैच पकड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी थे। गावस्कर के नाम इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में 174 गेंदो में सिर्फ 36 रन बनाने का शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज है। 332 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गावस्कर नाबाद रहे थे। 1968/69 में घरेलू क्रिकेट के अपने डेब्यू मैच में कर्नाटक के खिलाफ गावस्कर शून्य पर आउट हो गए थे।