
UAE बनाम न्यूजीलैंड: मार्क चैपमैन ने लगाया टी-20 करियर का 7वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
UAE क्रिकेट टीम के खिलाफ आखिरी टी-20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने 5 विकेट खोकर 166 रन बनाए।
न्यूजीलैंड की ओर से विल यंग और मार्क चैपमैन ने अर्धशतक लगाया। यह चैपमैन के टी-20 करियर का 7वां अर्धशतक रहा।
उन्होंने 32 गेंदों पर 159.38 की स्ट्राइक रेट से 51 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के निकले।
जुनैद सिद्दीकी ने उनका विकेट अपने नाम किया।
प्रदर्शन
दूसरे टी-20 में भी लगाया था अर्धशतक
चैपमैन का इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने UAE के खिलाफ पहले टी-20 में 18 गेंदों पर 15 रन बनाए थे।
शनिवार को खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में उन्होंने 46 गेंदों पर 63 रन की पारी खेली थी।
उन्होंने 16 मार्च, 2014 को हॉन्ग-कॉन्ग की ओर से नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था।
उन्होंने 55 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 30.61 की औसत और 131.83 की स्ट्राइक रेट से 1,255 रन बनाए हैं।
वनडे
वनडे में चैपमैन का प्रदर्शन
चैपमैन ने 16 नवंबर, 2015 को UAE के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था।
उन्होंने 12 वनडे की 12 पारियों में 380 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 38 की और स्ट्राइक रेट 107.04 की रही।
वनडे में उन्होंने 2 शतक लगाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 124 रन है।
उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही UAE के खिलाफ ये रन बनाए थे। उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ 101* रन बनाए हैं।