
UAE बनाम न्यूजीलैंड: दूसरे टी-20 मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
UAE क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को दुबई में खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम सीरीज का पहला मैच जीतकर 1-0 की बढ़त लेकर आगे है। पहले मैच में कमजोर दिख रही UAE की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था और एक समय मैच पर पकड़ बना ली थी।
आइए दूसरे मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
UAE
UAE को अपने खेल में करना होगा सुधार
UAE टीम पिछले मैच में जीत हासिल नहीं करके निराश महसूस कर रही होगी। जबकि टीम कुछ अवसरों पर काफी मजबूत नजर आ रही थी। निश्चित रूप से टीम अब मजबूत वापसी करना चाहेगी और सीरीज बराबर करने के लिए पूरा जोर लगाएगी।
संभावित एकादश: मुहम्मद वसीम (कप्तान), आर्यांश शर्मा (विकेटकीपर), विरित्य अरविंद, आसिफ खान, अंश टंडन, बासिल हमीद, अली नसीर, अयान अफजल खान, मोहम्मद फराज़ुद्दीन, जुनैद सिद्दीकी और जहूर खान।
न्यूजीलैंड
पहले मैच में कमजोर नजर आई थी न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड ने भले ही पहला मुकाबला जीता हो, लेकिन वह कुछ मौकों पर कमजोर नजर आई थी। खासकर बल्लेबाजी में टिम सीफर्ट को छोड़ कोई भी बल्लेबाज असर नहीं छोड़ पाया था। अंतिम ओवर्स में अगर कप्तान टिम साउथी का करिश्माई स्पैल नहीं होता तो टीम हार भी सकती थी।
संभावित एकादश: टिम सीफर्ट, चाड बोवेस, डेन क्लीवर (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, जेम्स नीशम, रचिन रवींद्र, कोल मैककोन्ची, काइल जैमीसन, टिम साउथी (कप्तान) और बेन लिस्टर।
हेड-टू-हेड
UAE बनाम न्यूजीलैंड मैचों के आंकड़े
UAE और न्यूजीलैंड के बीच यह पहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली जा रही है।
इसी सीरीज में खेले गए पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने मेजबान टीम को 19 रन से शिकस्त दी थी। हार के बावजूद UAE ने अपने खेल से प्रभावित किया था।
न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 6 विकेट खोकर 155 रन बनाए थे। इसके जवाब में UAE ने 19.4 ओवर में 136 रन बनाकर ही हथियार डाल दिए थे।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
दोनों टीमों की ओर से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन हाल के दिनों में शानदार रहा है।
मोहम्मद वसीम ने पिछले 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 343 रन बनाए हैं। मार्क चैपमैन ने पिछले 10 मैच में 354 रन बनाए हैं।
जहूर खान ने पिछले 8 मैचों में 11 विकेट लिए हैं। जेम्स नीशम ने पिछले 8 मैचों में 10 विकेट झटके हैं।
इस प्रदर्शन को देखते हुए इन खिलाड़ियों से अगले मैच में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: आर्यांश शर्मा और टिम सीफर्ट।
बल्लेबाज: मोहम्मद वसीम, आसिफ खान (उपकप्तान) और मार्क चैपमैन।
ऑलराउंडर्स: जेम्स नीशम और मिचेल सेंटनर (कप्तान)।
गेंदबाज: टिम साउथी, काइल जैमीसन, जहूर खान और जुनैद सिद्दीकी।
UAE और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टी-20 मुकाबला शनिवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और फैनकोड एप पर लाइव देखा जा सकता है।