एशेज़: अंगूठा टूटने के बाद भी पांचवां टेस्ट खेलते रहे टिम पेन, BBL से बनाई दूरी
2019 एशेज़ सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराकर एशेज़ की ट्रॉफी रिटेन करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने एक बड़ा खुलासा किया है। cricket.com.au की वेबसाइट पर अपने कॉलम में पेन ने लिखा कि उन्होंने टूटे अंगूठे के साथ पांचवां टेस्ट खेला। साथ उन्होंने यह भी लिखा कि तेज़ गेंदबाज़ पीटल सिडल भी हिप (कूल्हे) में चोट के बावजूद आखिरी टेस्ट खेले। बता दें कि पांचवें टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 135 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
आखिरी टेस्ट में मेरा अंगूठा टूटा था- टिम पेन
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने लिखा, 'अभी कुछ रिकवरी होना बाकी है। मेरा अंगूठा आखिरी एशेज मैच के दौरान टूटा था। यह पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है। ऐसे में मैं अभी ट्रेनिंग के लिए नहीं लौट सकता हूं।'
इस साल बिग बैश नहीं खेलेंगे टिम पेन
ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने आगे लिखा कि वह इस सीजन में BBL में खेलते नज़र नहीं आएंगे। वह खुद को टेस्ट क्रिकेट के लिए संभालकर रखना चाहते हैं। उन्होंने लिखा, 'मैं देखना चाहता हूं कि मैं कितनी दूर तक टीम को ले जा पाता पाता हूं, इसी कारण मैंने इस सीज़न में BBL में नहीं खेलने का निर्णय लिया है। इस वक्त मैं लाल गेंद के क्रिकेट के लिए खुद को तैयार कर रहा हूं।'
कप्तान होने के नाते मुझे अपनी बैटरी को रिचार्ज करने का हर मौका लेना चाहिए- पेन
पेन ने लिखा, 'कप्तान होने के नाते मुझे लगता है कि मुझे अपनी बैटरी को रिचार्ज करने का हर मौका लेना चाहिए। मैं BBL तभी खेलूंगा, जब मैं टेस्ट क्रिकेट से अलग हो जाउंगा। इस समय मेरा ध्यान सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम पर है।'
ये सिर्फ टीम जानती है कि सिडल ने कितना साहस दिखाया- पेन
इसके साथ ही पेन ने सिडल की चोट पर लिखा, 'आखिरी टेस्ट में सिडल अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पाए, जिसकी वजह से उन्हें आलोचना भी झेलनी पड़ी। लेकिन ये सिर्फ टीम ही जानती है कि उन्होंने कितना साहस दिखाया।' उन्होंने आगे लिखा, 'कई ऐसे खिलाड़ी भी होते हैं जो इस तरह की चोट के बाद मैदान पर ही नहीं उतरते, लेकिन सिडल ने मैदान पर वापसी की, क्योंकि वह सिर्फ हेज़लवुड और कमिंस पर अधिक दबाव नहीं डालना चाहते थे।'
इस तरह पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड को मिली थी जीत
पहली पारी में इंग्लैंड ने 294 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में सिर्फ 225 रनों पर समेट दिया। इसके बाद इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 329 रन बनाकर, ऑस्ट्रिया के सामने 399 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू वेड ने 117 रनों का पारी खेली, लेकिन फिर भी पूरी टीम 263 रनों पर ही सिमट गई। मैच की पहली पारी में पेन में एक, तो वहीं दूसरी पारी में 21 रन बनाए थे।