
तीसरा टेस्ट: मार्क वुड ने भारत के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन, चटकाए 4 विकेट
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले के दूसरे दिन शुक्रवार को बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए।
यह उनके टेस्ट करियर का तीसरा और भारत के खिलाफ पहला 4 विकेट हॉल रहा है।
उनकी गेंदबाजी के कारण ही भारतीय टीम पहली पारी में 500 के स्कोर तक नहीं पहुंच पाई।
आइए वुड की गेंदबाजी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
गेंदबाजी
वुड ने इन भारतीय बल्लेबाजों को बनाया अपना शिकार
वुड को दूसरे टेस्ट में टीम में नहीं चुना गया था। तीसरे मैच में मौका मिलते ही उन्होंने अपनी काबिलियत साबित कर दी।
उन्होंने मैच में 4.10 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की। उन्होंने 27.5 ओवर में 114 रन खर्च करते हुए 4 विकेट अपनी झोली में डाले। उन्होंने 2 ओवर मेडन भी फेंके।
उन्होंने यशस्वी जायसवाल (10), रोहित शर्मा (131), शुभमन गिल (0) और जसप्रीत बुमराह (26) को अपना शिकार बनाया।
करियर
ऐसा रहा है वुड का टेस्ट करियर
34 साल के वुड ने साल 2015 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ लॉर्ड्स में अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था।
दाएं हाथ के गेंदबाज वुड ने अब तक 33 टेस्ट मैचों में 29.99 की औसत से 108 विकेट अपने नाम किए हैं।
इस फॉर्मेट में उनकी इकॉनमी 3.27 की रही है। पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 37 रन देकर 6 विकेट रहा है।
वुड अपने टेस्ट करियर में अब तक 4 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं।