
ये विकेटकीपर बल्लेबाज़ सीमित ओवर की क्रिकेट में ऋषभ पंत को कर सकते हैं रिप्लेस
क्या है खबर?
कुछ वक्त पहले तक जहां क्रिकेट पंडित से लेकर चयनकर्ता तक ऋषभ पंत को धोनी का सबसे बड़ा उत्तराधिकारी बता रहे थे, वही अब पंत के विकल्प की चर्चा कर रहे हैं।
हालांकि, ऋषभ पंत को BCCI काफी मौके दे चुका है, लेकिन पंत अभी तक सीमित ओवर की क्रिकेट में खुद को साबित नहीं कर सके हैं।
ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि सीमित ओवर में कौन-कौन से विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को रिप्लेस कर सकते हैं।
प्रदर्शन
सीमित ओवर की क्रिकेट में निराशजनक रहा है पंत का प्रदर्शन
टेस्ट में कमाल का खेल दिखाने वाले ऋषभ पंत का प्रदर्शन सीमित ओवर की क्रिकेट में काफी निराशजनक रहा है।
पंत वनडे के 12 मैचों में 22.90 की औसत से सिर्फ 229 रन ही बना सके हैं। वहीं टी-20 के 19 मैचों में पंत के नाम सिर्फ 306 रन हैं।
पंत के इस प्रदर्शन को देखते हुए बोर्ड सीमित ओवर की क्रिकेट में उनके विकल्प के बारे में सोच रहा है।
जानिए कौन विकेटकीपर बन सकते हैं पंत के विकल्प।
#1
झारखंड के कप्तान ईशान किशन
21 वर्षीय ईशान किशन सीमित ओवर की क्रिकेट में भारत का भविष्य माने जाते हैं। ईशान घरेलू क्रिकेट में झारखंड के कप्तान भी हैं।
लिस्ट ए क्रिकेट के 59 मैचों में ईशान 37.50 की औसत से 1,950 रन बना चुके हैं। साथ ही बतौर विकेटकीपर उनके नाम 73 शिकार भी हैं।
वहीं 20 टी-20 क्रिकेट में ईशान के नाम 130.86 के स्ट्राइक रेट से 1,628 रन और 43 शिकार हैं। वहीं टी-20 में ईशान के नाम दो शतक भी हैं।
#2
IPL में राजस्थान के लिए खेलने वाले संजू सैमसन
संजू सैमसन घरेलू क्रिकेट में केरला और IPL में राजस्थान के लिए खेलते हैं।
सैमसन काफी पहले ही भारतीय टीम में अपनी जगह बना लेते, लेकिन चयनकर्ताओं का मानना था कि उनकी विकेटकीपिंग स्किल्स में सुधार की जरूरत है।
अब सैमसन ने अपनी विकेटकीपिंग पर काफी काम किया है और वह चयनकर्ताओं की नज़रों में हैं।
80 लिस्ट ए मैचों में सैमसन के नाम 1,871 रन और 97 शिकार हैं। सैमसन जल्द ही वनडे टीम का हिस्सा हो सकते हैं।
#3
अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक
34 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक भी टी-20 क्रिकेट में ऋषभ पंत को रिप्लेस करने के दावेदार माने जा रहे हैं।
कार्तिक न्यूज़ीलैंड दौरे तक रेगुलर भारतीय टी-20 टीम का हिस्सा थे, लेकिन 2020 विश्व कप के लिए युवा टीम बनाने के लिए चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया है।
कार्तिक के नाम टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 143.52 के स्ट्राइक रेट से 399 रन हैं। ऐसे में वह टी-20 विश्व कप से पहले टीम में वापसी कर सकते हैं।