ये विकेटकीपर ले सकते हैं एम एस धोनी की जगह, पंत को कर सकते हैं रिप्लेस
2019 क्रिकेट विश्व कप के बाद से लगभग हर कोई बस ये जानना चाहता है कि एम एस धोनी सीमित ओवर की क्रिकेट को कब अलविदा कहेंगे। लेकिन BCCI ने हाल ही में यह तस्वीर साफ कर दी है कि जब तब भारतीय टीम को धोनी का उत्तराधिकारी नहीं मिल जाता वह संन्यास नहीं लेंगे। इस बीच ऋषभ पंत पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने काफी भरोसा दिखाया है, लेकिन पंत इस भरोसे पर अबतक खरे नहीं उतर सके हैं।
सीमित ओवर में निराशजनक रहा है पंत का प्रदर्शन
टेस्ट क्रिकेट में कमाल का खेल दिखाने वाले ऋषभ पंत का प्रदर्शन सीमित ओवर की क्रिकेट में काफी निराशजनक रहा है। पंत वनडे के 12 मैचों में 22.90 की औसत से सिर्फ 229 रन ही बना सके हैं। वहीं टी-20 के 18 मैचों में पंत के नाम सिर्फ 302 रन हैं। पंत के इस प्रदर्शन के बाद बोर्ड सीमित ओवर की क्रिकेट में उनके विकल्प के बारे में सोच सकता है। जानिए कौन विकेटकीपर बन सकते हैं पंत के विकल्प।
झारखंड के कप्तान ईशान किशन
21 वर्षीय ईशान किशन सीमित ओवर की क्रिकेट में भारत का भविष्य माने जाते हैं। ईशान घरेलू क्रिकेट में झारखंड के कप्तान हैं। साथ ही वह 2016 अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम का भी नेतृत्व कर चुके हैं। लिस्ट ए क्रिकेट के 59 मैचों में ईशान 37.50 की औसत से 1,950 रन बना चुके हैं। साथ ही बतौर विकेटकीपर उनके नाम 73 शिकार भी हैं। वहीं 20 टी-20 मैचों में ईशान के नाम 1,628 रन और 43 शिकार हैं।
आंध्रा के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत
आंध्रा के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत रणजी ट्रॉफी में ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले इकलौते विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं। पिछले एक साल में भरत ने इंडिया 'ए' के लिए 11 अनाधिकारिक टेस्ट मैचों में 41 कैच और छह स्टंपिग के साथ-साथ 686 रन बनाए हैं। लिस्ट ए के 46 मैचों में भरत के नाम 29.11 की औसत से 1,281 रन हैं। जिसमें तीन शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। लिस्ट ए में भरत के नाम 52 कैच और 11 स्टंपिंग भी हैं।
IPL में राजस्थान के लिए खेलने वाले संजू सैमसन
संजू सैमसन घरेलू क्रिकेट में केरला और IPL में राजस्थान के लिए खेलते हैं। सैमसन काफी पहले ही भारतीय टीम में अपनी जगह बना लेते, लेकिन चयनकर्ताओं का मानना था कि उनकी विकेटकीपिंग स्किल्स में सुधार की जरूरत है। अब सैमसन ने अपनी विकेटकीपिंग पर काफी काम किया है और वह चयनकर्ताओं की नज़रों में हैं। 79 लिस्ट ए मैचों में सैमसन के नाम 1,780 रन और 96 शिकार हैं। सैमसन जल्द ही वनडे टीम का हिस्सा हो सकते हैं।