भारत बनाम वेस्टइंडीज़: दूसरे टी-20 में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स, कोहली-रोहित पर रहेंगी नज़रें
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज़ के खिलाफ रविवार, 8 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम में तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ का दूसरा मैच खेलेगी।
दूसरे टी-20 को जीत कर भारतीय टीम वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 10 मैच जीतने वाली दूसरी टीम बन सकती है। वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सबसे ज्यादा टी-20 मैच जीतने का रिकॉर्ड पाकिस्तान (11) के नाम है।
आइये जानते हैं कि इसके साथ ही दूसरे टी-20 में और कौन-कौन से बड़े रिकॉर्ड्स बन या टूट सकते हैं।
जीत
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ लगातार आठवीं जीत दर्ज कर सकती है भारतीय टीम
भारतीय टीम अबतक वेस्टइंडीज़ के खिलाफ लगातार सात जीत दर्ज कर चुकी है। ऐसे में तिरुवनंतपुरम में होने वाले दूसरे टी-20 को जीतकर भारतीय टीम किसी एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने के अपने रिकॉर्ड की बराबरी कर सकती है।
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा (8) जीत दर्ज की हैं। वहीं भारत ने श्रीलंका को लगातार सात टी-20 मैच हराए हैं। साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी भारत ने लगातार सात मैच जीते हैं।
क्या आप जानते हैं?
8,500 टी-20 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बन सकते हैं रोहित शर्मा
दूसरे टी-20 में 84 रन बनाकर रोहित शर्मा टी-20 क्रिकेट में 8,500 रन बनाने वाले भारत के दूसरे और विश्व के सातवें बल्लेबाज़ बन सकते हैं। टी-20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा (8,650) रन किंग कोहली ने बनाए हैं।
कोहली और रोहित
एक दूसरे के रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं कोहली और रोहित
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा (2,547) के नाम है। इस सूची में दूसरे नंबर विराट कोहली (2,544) हैं।
ऐसे में दूसरे टी-20 में इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को अपने नाम करने के लिए इन दोनों खिलाड़ियों में जंग देखने को मिल सकती है।
साथ ही रोहित दूसरे टी-20 में कोहली के सबसे ज्यादा (23) 50 से ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर सकते हैं।
रिकॉर्ड
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 400 छक्के लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन सकते हैं रोहित शर्मा
रोहित शर्मा के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में (टेस्ट+वनडे+टी-20) 399 छक्के हैं। ऐसे में रोहित वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 में एक छक्का लगाते ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 400 छक्के पूरे कर सकते हैं।
रोहित अगर ऐसा करते हैं, तो वह पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (476) और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (534) के बाद ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।
साथ ही रोहित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 400 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन जाएंगे।
युजवेंद्र चहल
चहल बन सकते हैं टी-20 में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
युजवेंद्र चहल के नाम टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 52 विकेट हैं। वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे टी-20 में एक विकेट लेते ही चहल भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन सकते हैं।
साथ ही दो विकेट लेकर रविंद्र जडेजा टी-20 अंतर्राष्ट्रीय करियर में विकेट लेने के मामले में आशीष नेहरा (34) और कुलदीप यादव (35) को पीछे छोड़ भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने की सूची में छठे स्थान पर पहुंच सकते हैं।
पोलार्ड और सिमंस
इस खास क्लब में शामिल हो सकते हैं कीरन पोलार्ड और लेंडल सिमंस
कीरन पोलार्ड के नाम टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 990 रन हैं। ऐसे में पोलार्ड दूसरे टी-20 में 10 रन बनाकर टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 1,000 रन बनाने वाले वेस्टइंडीज के चौथे खिलाड़ी बन सकते हैं।
सलामी बल्लेबाज़ लेंडल सिमंस भी दूसरे टी-20 में 84 रन बनाकर वेस्टइंडीज़ के लिए इस फॉर्मेट में 1,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में शामिल हो सकते हैं।
एविन लुईस सात रन बनाकर टी-20 अंतर्राष्ट्री में 800 रन पूरे करने वाले छठे कैरेबियाई बन सकते हैं।