भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: दूसरे वनडे में टूट सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड, कोहली-कमिंस पर रहेंगी नज़रें
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का दूसरा मैच शुक्रवार दोपहर 01:30 बजे से राजकोट में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बनाए हुए है। पहले वनडे में दमदार जीत दर्ज करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैच को जीतकर सीरीज़ अपने नाम करना चाहेगी। वहीं, भारतीय टीम की नज़रें दूसरे वनडे को जीतकर सीरीज़ में बने रहने पर रहेंगी। आइये जानते हैं कि दूसरे वनडे में कौन-कौन से रिकॉर्ड्स टूट सकते हैं।
डेनिस लिली के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस के नाम वनडे क्रिकेट के 59 मैचों में 98 विकेट हैं। भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में कमिंस 100 विकेट पूरे कर सकते हैं। अगर कमिंस दूसरे वनडे में दो विकेट लेते हैं, तो वह वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज़ 100 विकेट लेने वाले डेनिस लिली के साथ संयुक्त रूप से तीसरे गेंदबाज़ बन जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में सबसे तेज़ 100 विकेट मिचेल स्टार्क (52 मैच) ने लिए हैं।
दूसरे वनडे में इन रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर सकते हैं किंग कोहली
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में 115 रन बनाकर कोहली वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में पाकिस्तान के इंज़माम उल हक (11,739) को पीछे छोड़कर छठे नंबर पर पहुंच सकते हैं। सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा (9) शतक लगाए हैं। कोहली के नाम वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ शतक हैं। ऐसे में दूसरे वनडे में कोहली, सचिन के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं।
दूसरे वनडे में रिकी पोंटिंग का यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं कोहली
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को दूसरे वनडे में भारतीय कप्तान विराट कोहली पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ कर इतिहास रच सकते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान पोंटिंग और कोहली ने सबसे ज्यादा 41-41 शतक लगाए हैं। दूसरे वनडे में कोहली एक शतक लगाकर इस रिकॉर्ड को पूरी तरह से अपने नाम कर सकते हैं। कोहली के नाम बतौर कप्तान वनडे क्रिकेट में 21 और टेस्ट में 20 शतक हैं।
वनडे में सबसे तेज़ 100 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय बन सकते हैं कुलदीप यादव
कुलदीप यादव के नाम 57 वनडे में 99 विकेट हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में कुलदीप एक विकेट लेकर वनडे में सबसे तेज़ 100 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज़ बन सकते हैं। कुलदीप से पहले बुमराह ने 57 वनडे में 100 विकेट पूरे किए थे। वहीं, पहले नंबर पर मौजूद मोहम्मद शमी ने 56 वनडे में 100 विकेट हासिल किए थे। विश्व में वनडे में सबसे तेज़ 100 विकेट राशिद खान (44 मैच) ने लिए हैं।
वनडे क्रिकेट में 9,000 रन पूरे कर सकते हैं रोहित शर्मा
भारतीय टीम के हिटमैन रोहित शर्मा के नाम वनडे की 215 पारियों में 48.93 की औसत से 8,954 रन हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में 46 रन बनाकर रोहित 9,000 वनडे रन पूरे कर सकते हैं। रोहित अगर शुक्रवार को ऐसा करते हैं, तो भारत के लिए वनडे में 9,000 रन बनाने वाले वह सातवें खिलाड़ी बन जाएंगे। इसके साथ ही रोहित वनडे में सबसे तेज़ 9,000 रन पूरे करने वाले विश्व के तीसरे बल्लेबाज़ भी बन सकते हैं।