भारत बनाम बांग्लादेश: दूसरे टी-20 में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स
भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच खेलेगी। हाल ही में जहां साउथ अफ्रीका ने भारत में टी-20 सीरीज़ ड्रॉ कराई, वहीं उससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय सरज़मीन पर 2-0 से टी-20 सीरीज जीती थी। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि राजकोट में होने वाला दूसरे टी-20 भी काफी रोमांचक होने वाला है। आइये जानते हैं कि दूसरे टी-20 में कौन-कौन से रिकॉर्ड्स टूट सकते हैं।
भारत के खिलाफ पहली टी-20 सीरीज़ जीत सकती है बांग्लादेश टीम
दिल्ली में खेले गए पहले टी-20 मैच में इस फॉर्मेट में बांग्लादेश ने पहली बार भारत को हराया था। इसके साथ ही अब बांग्लादेश के पास राजकोट में भारत के खिलाफ पहली टी-20 सीरीज़ जीतने का भी सुनहरा मौका है।
50 छक्के लगाने वाले बांग्लादेश के पहले खिलाड़ी बन सकते हैं महमूदुल्लाह रियाद
बांग्लादेश के कार्यवाहक कप्तान महमूदुल्लाह रियाद के नाम टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 48 छक्के हैं। ऐसे में वह भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 में दो छक्के लगाकर टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 50 छक्के लगाने वाले बांग्लादेश के पहले खिलाड़ी बन सकते हैं। इसके साथ ही महमूदुल्लाह के पास टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में वेस्टइंडीज़ के ड्वेन ब्रावो (49), कीरन पोलार्ड (50) और पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज़ (51) को पीछे छोड़ने का बेहतरीन मौका है।
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 1,000 रन पूरे कर सकते हैं केएल राहुल
राजकोट के खेले जाने वाले दूसरे टी-20 में भारत के केएल राहुल के पास भी एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम करने का मौका है। टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में राहुल के नाम 914 रन हैं। ऐसे में दूसरे टी-20 में 86 रन बनाकर राहुल इस फॉर्मेट में 1,000 रन पूरे कर सकते हैं। अगर वह ऐसा कर लेते हैं, तो टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में यह कारनामा करने वाले राहुल सातवें भारतीय खिलाड़ी होंगे। राहुल के नाम इस फॉर्मेट में दो शतक भी हैं।
100 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय खेलने वाले पहले खिलाड़ी होंगे रोहित शर्मा
दूसरे टी-20 में रोहित शर्मा जैसे ही मैदान पर उतरेंगे, एक बड़ा रिकॉर्ड उनके नाम हो जाएगा। दरअसल, टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में यह रोहित का 100वां मैच होगा और इस फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले रोहित भारत के पहले और विश्व के दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। इसके साथ ही इस मैच में 72 रन बनाकर रोहित भारत के लिए टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक रनों के मामले में दूसरे नंबर पर मौजूद सुरेश रैना (8,392) को पीछे छोड़ देंगे।
धवन और चहल अपने नाम कर सकते हैं ये रिकॉर्ड
धवन के नाम टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 1,454 रन हैं। अगर धवन दूसरे टी-20 में 46 रन बना लेते हैं, तो वह इस फॉर्मेट में 1,500 रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बन जाएंगे। साथ ही धवन को टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 50 छक्के पूरे करने के लिए चार छक्को की ज़रूरत है। युजवेंद्र चहल के नाम टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 47 विकेट हैं। ऐसे दूसरे टी-20 में तीन विकेट लेकर वह इस फॉर्मेट में 50 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय बन सकते हैं।
इन रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर सकते हैं ये खिलाड़ी
टी-20 क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत के नाम 49 कैच हैं, ऐसे में दूसरे टी-20 में पंत 50 कैच पूरे कर सकते हैं। 53 रन बनाते ही बांग्लादेश के मोसद्दक हुसैन टी-20 क्रिकेट में अपने 1,000 रन पूरे कर लेंगे। इस साल टी-20 क्रिकेट में 1,000 रन पूरे करने के लिए भारत के श्रेयस अय्यर को 10 रनों की ज़रूरत है। अगर वह ऐसा करते हैं, तो भारत के पहले और विश्व के 14वें खिलाड़ी बन जाएंगे।