एशेज: ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के आंकड़ों पर एक नजर
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने ब्रिस्बेन में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 94 रन बनाकर टीम को अच्छे स्कोर की ओर अग्रसर किया। एशेज 2021-22 के पहले मुकाबले में उन्होंने मार्नस लाबुशेन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 156 रनों की शानदार साझेदारी की। वह टेस्ट करियर में अपना 25वां शतक बनाने से चूक गए। उनके एशेज में प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
वार्नर को मिला किस्मत का साथ
वार्नर ने 11 चौके और दो छक्के की मदद से 94 रन बनाए और इस दौरान उन्हें कई जीवनदान भी मिले। उन्हें बेन स्टोक्स ने बोल्ड कर दिया था लेकिन नो बॉल के कारण उनका विकेट बच गया। दूसरे सत्र में स्लिप में फील्डिंग कर रहे रोरी बर्न्स ने उनका आसान कैच छोड़ दिया। इसके बाद शॉट लेग में खड़े हुए हसीब हमीद ने उन्हें रन आउट का मौका गंवा दिया। चाय के बाद ओली रॉबिन्सन ने उनका विकेट लिया।
वार्नर ने इंग्लैंड के खिलाफ पूरे किए 1,700 रन
वार्नर ने अर्धशतकीय पारी के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ 1,700 रन के आंकड़े को पार किया है। उनके अब इंग्लिश टीम के खिलाफ 40.69 की औसत से 1,709 रन हो गए हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ 1,700 रन बनाने वाले 22वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं। विशेष रूप से वार्नर ने अपना 13वां एशेज अर्धशतक बनाया है। इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्बेन के गाबा में वार्नर का औसत 95.00 का है।
वार्नर ने इंग्लैंड के खिलाफ घर में पूरे किए 1,000 रन
डेविड वार्नर ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी घरेलू सरजमीं पर 1,000 रन पूरे कर लिए हैं और उनके नाम अब 62.23 की औसत से 1,058 रन हो गए हैं। इसके अलावा वार्नर ने घर में इंग्लैंड के खिलाफ अपना छठा अर्धशतक लगाया है। कुल मिलाकर अपने टेस्ट करियर में वार्नर ने 87 मैचों में 48.39 की औसत से 7,405 रन बना लिए हैं। आज उन्होंने अपना 31वां अर्धशतक पूरा किया है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
ऑप्टा के अनुसार वार्नर ने गाबा में सलामी बल्लेबाज के रूप में अपना छठा 50+ स्कोर दर्ज किया। वह संयुक्त रूप से गाबा में बतौर सलामी बल्लेबाज दूसरे सबसे अधिक पचास से अधिक स्कोर करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की मजबूत बढ़त
गाबा में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले एशेज टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 196 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड (112*) और मिचेल स्टार्क (10*) क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड पहली पारी में केवल 147 के स्कोर पर सिमट गया था।