11 ओवर में पांच रन नहीं बना सकी आधी टीम, एक रन से हारा मैच, वीडियो
कहते हैं कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, यहां कब क्या हो जाए इसका अंदाज़ा भी नहीं लगाया जा सकता। इसका एक और उदाहरण ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे द मार्श कप के दौरान देखने को मिला। जब पर्थ में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के तीसरे मैच में एक टीम बिल्कुल जीता हुआ मैच हार गई। ऐसा भी नहीं था कि इस टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हों, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के बड़े खिलाड़ी इसमें शामिल हैं।
11 ओवर में सिर्फ पांच रन नहीं बना सकी यह टीम
ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में विक्टोरिया और तस्मानिया के बीच खेले गए मैच का कुछ ऐसा हाल रहा, जिसने सभी को हैरान कर दिया। इस रोमांचक मुकाबले में विक्टोरिया को तस्मानिया पर महज एक रन से जीत मिली, लेकिन एक समय पूरा मैच तस्मानिया की झोली में था। दरअसल, तस्मानिया को एक वक्त 11 ओवर में जीत के लिए मात्र पांच रनों की ज़रूरत थी और उसके पांच विकेट शेष थे। लेकिन फिर भी वह एक रन से मैच हार गई।
इस तरह जीता हुआ मैच हारी तस्मानिया
विक्टोरिया के जैक्सन कोलमैन ने एक ओवर में लिए तीन विकेट
40वें ओवर में जैक्सन कोलमैन ने कहर बरपाती हुई गेंदबाजी की। इस ओवर में पहले उन्होंने जेम्स फॉकनर (1) को अपना शिकार बनाया, फिर दूसरी गेंद पर मैक्डरमट (78) को पवेलियन भेजा और फिर आखिरी गेंद पर संधू को आउट किया। हालांकि, इसके बाद भी तस्मानिया को जीत के लिए 60 गेंदो में तीन रनों की ज़रूरत थी और उसके दो विकेट शेष थे। लेकिन फिर ट्रीमैन ने दो विकेट लेकर विक्टोरिया को एक रन से रोमांचक जीत दिला दी।
एक रन से विक्टोरिया को मिली जीत
इस मैच में विक्टोरिया के कप्तान पीटर हैंड्सकॉम्ब टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। लेकिन उनका यह फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ और पूरी टीम 47.5 ओवर में 185 रनों पर सिमट गई। इसके बाद तस्मानिया को एक समय बेन मैक्डरमट (78) और जॉर्ज बेली (27) ने लगभग मैच जिया दिया था, लेकिन अंत में विक्टोरिया की करिश्माई गेंदबाज़ी के आगे तस्मानिया की पूरी टीम 40.4 ओवर में 184 रनों पर ढ़ेर हो गई।