LOADING...
टी-20 विश्व कप, भारत बनाम स्कॉटलैंड: टॉस जीतकर भारत की पहले गेंदबाजी, जानें प्लेइंग इलेवन
कोहली ने जीता टूर्नामेंट में पहला टॉस

टी-20 विश्व कप, भारत बनाम स्कॉटलैंड: टॉस जीतकर भारत की पहले गेंदबाजी, जानें प्लेइंग इलेवन

लेखन Neeraj Pandey
Nov 05, 2021
07:04 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप के अहम मुकाबले में भारत का सामना स्कॉटलैंड से हो रहा है। दुबई में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद जिंदा रखने के लिए भारत को इस मैच में बड़ी जीत हासिल करनी होगी। दूसरी ओर स्कॉटलैंड की टीम सुपर-12 में पहली जीत की तलाश में है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन।

प्लेइंग इलेवन

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत की टीम: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह। स्कॉटलैंड की टीम: काइल कोएट्जर (कप्तान), जॉर्ज मन्से, रिचर्ड बेरिंग्टन, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), कैलम मैक्लियॉड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रेव्स, मार्क वॉट, शफयान शरीफ, एल्सडेयर इवांस और ब्रैड्ली व्हील।

प्रदर्शन

इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन

इस समय खेले जा रहे टी-20 विश्व कप में स्कॉटलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू क्रॉस ने छह मैचों में 128 रन बनाए हैं। वहीं रिची बैरिंगटन ने छह मैचों में एक अर्धशतक की मदद से 123 रन अपने नाम किए हैं। मौजूदा विश्व कप में फिलहाल केएल राहुल सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय हैं। उन्होंने अब तक तीन मैचों में 30 की औसत से 90 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया है।

सेमीफाइनल

काफी कठिन है भारत के लिए सेमीफाइनल की राह

नामीबिया को 52 रनों से हराते हुए न्यूजीलैंड ग्रुप-2 में दूसरे स्थान पर आ गई है। अब उनका रन रेट भी +1.277 का हो गया है जो अफगानिस्तान (+1.481) से थोड़ा ही कम है। भारत को अब अपने दोनों ही मैच काफी बड़े अंतर से जीतने होंगे। इसके अलावा उन्हें यह भी उम्मीद करनी होगी कि अफगानिस्तान अपने आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को इतने अच्छे अंतर से हराए कि उनका रन रेट सबसे अच्छा हो जाए।

रिकॉर्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स

रोहित शर्मा ने अब तक टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 114 मैचों में 32.43 की औसत से 2,952 रन बनाए हैं। वह 3,000 रनों का आंकड़ा छूने वाले भारत के दूसरे और विश्व के तीसरे बल्लेबाज बन सकते हैं। स्कॉटलैंड के काइल कोएट्जर ने अब तक 68 मैचों में 1,485 रन बना लिए हैं। वह 1,500 रन पूरे करने वाले सिर्फ दूसरे स्कॉटिश बल्लेबाज बन सकते हैं। जसप्रीत बुमराह (62) विकेटों के मामले में युजवेंद्र चहल (63) को पीछे छोड़ सकते हैं।