एशेज के इतिहास में स्टुअर्ट ब्रॉड के 5 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर एक नजर
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। एशेज सीरीज 2023 का पांचवां टेस्ट मैच ब्रॉड के करियर का अंतिम मैच होगा। एशेज सीरीज में यह खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आया है। उनकी तेज और स्विंग होती गेंदें लगभग 1 दशक से ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों को परेशान कर रही है। ऐसे में आइए एशेज सीरीज में उनके 5 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
5/37, द ओवल, 2009
ब्रॉड ने एशेज सीरीज में पहला टेस्ट मैच साल 2009 में खेला था और इस एशेज सीरीज में ब्रॉड ने कमाल की गेंदबाजी की थी। ओवल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 160 रन पर सिमट गया था, जहां इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 332 रन बनाए थे। ब्रॉड ने उस मैच में 5/37 के आंकड़े दर्ज किए थे। उन्होंने अंतिम पारी में भी 1 विकेट लिया था, जिससे इंग्लैंड 179 रन से जीत गया था।
6/91, लीड्स, 2009
साल 2009 की एशेज सीरीज में ब्रॉड ने एक बार फिर कमाल किया और लीड्स टेस्ट में एक और 5 विकेट हॉल लिया। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे। ब्रॉड को छोड़कर इंग्लैंड का कोई भी गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। उन्होंने 25.1 ओवर गेंदबाजी की और 91 रन देकर 6 विकेट झटके थे। उस शानदार प्रदर्शन के बावजूद इंग्लैंड को मैच में पारी और 80 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
साल 2013 में चेस्टर-ले-स्ट्रीट की दोनों पारियों में की घातक गेंदबाजी
ब्रॉड ने साल 2013 की एशेज सीरीज के दौरान चेस्टर-ले-स्ट्रीट में 2 सनसनीखेज प्रदर्शन किए थे। उन्होंने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर दिया और 5/71 के आंकड़े दर्ज किए थे। अंतिम पारी में तो वह और भी अधिक खतरनाक हो गए और 6/50 के आंकड़े दर्ज कर लिए। उनके शानदार प्रयासों की बदौलत इंग्लैंड ने पहली पारी में 32 रन पीछे रहने के बावजूद 74 रनों से जीत हासिल की थी।
6/81, ब्रिस्बेन, साल 2013
इंग्लैंड की टीम साल 2013-14 की एशेज सीरीज के दौरान अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। हालांकि, ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 रन के अंदर 5 विकेट गंवा दिए थे। ब्रॉड ने 6/81 के आंकड़े दर्ज किए थे। इसके बावजूद इंग्लैंड के बल्लेबाज मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और टीम 381 रन से मुकाबला हार गई थी।
8/15, नॉटिंघम, साल 2015
टेस्ट क्रिकेट में ब्रॉड के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े साल 2015 में खेले गए नॉटिंघम एशेज टेस्ट के दौरान आए थे। उन्होंने उस मुकाबले में ऐसी गेंदबाजी की थी जो इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो गई। उन्होंने सिर्फ 15 रन देकर 8 विकेट झटके थे। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 60 रन पर सिमट गई थी। ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 1 और विकेट लिया और इंग्लैंड वह टेस्ट एक पारी और 78 रनों से जीत गया।