जल्दी आउट होने पर तीन किलोमीटर दौड़कर होटल पहुंचे स्मिथ, कहा- फेल होने पर सजा ज़रूरी
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जा रही है। इस सीरीज़ के पहले टेस्ट में वो हुआ, जो मौजूदा क्रिकेट में बहुत कम ही बार देखने को मिला है। पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में गज़ब की फॉर्म में चल रहे स्मिथ सिर्फ चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद स्मिथ ने खुद को एक बड़ी सज़ा दी। एडिलेड में मीडिया से बातचीत के दौरान स्टीव स्मिथ ने खुद इस सज़ा का खुलासा किया।
जब मैं रन नहीं बनाता, तो खुद को सज़ा देता हूं- स्मिथ
दूसरे टेस्ट से पहले स्मिथ ने बताया कि वह खराब प्रदर्शन करने पर अपने आप को सज़ा देते हैं। साथ ही अच्छे प्रदर्शन के बाद वह अपने आप को गिफ्ट भी देते हैं। पहले टेस्ट के बारे में बात करते हुए स्मिथ ने कहा, "ब्रिस्बेन टेस्ट में जल्दी आउट होने के बाद मैंने खुद को सज़ा देने के लिए बस मिस कर दी और तीन किलोमीटर दौड़कर होटल गया। जब मैं रन नहीं बनाता, तो खुद को सज़ा देता हूं।"
मैं दबाव के हालात में ज्यादा अच्छा खेलता हूं- स्मिथ
स्मिथ ने कहा, "हमने ब्रिस्बेन टेस्ट में एक ही बार बैटिंग की। जब मैं बल्लेबाज़ी के लिए गया था, तो टीम का स्कोर 351 रन पर एक विकेट था। इसलिए मैंने थोड़ी जल्दबाज़ी दिखाई। मैं दबाव के हालात में ज्यादा अच्छा खेलता हूं।" उन्होंने आगे कहा, "जब मैं रन बनाता हूं तो खुद को ईनाम भी देता हूं। हर शतक के बाद रात को मैं खुद को ईनाम के तौर पर चॉकलेट देता हूं और फिर उसका लुत्फ उठाता हूं।"
बैन खत्म होने के बाद से गज़ब की फॉर्म में चल रहे हैं स्मिथ
बता दें कि बॉल टेंपरिंग प्रकरण में एक साल का बैन खत्म होने के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले स्मिथ गज़ब की फॉर्म में चल रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट में चार रन पर आउट होने से पहले स्मिथ ने इस साल सिर्फ सात पारियों में 110.57 की शानदार औसत से 774 रन बनाए थे। इन सात पारियों में स्मिथ ने क्रमश: 144, 142, 92, 211, 82, 80 और 23 रन बनाए हैं।
यासिर शाह ने स्मिथ को किया सातवीं बार आउट
ब्रिस्बेन टेस्ट में पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह ने स्मिथ को अपना शिकार बनाया। यासिर टेस्ट क्रिकेट की 11 पारियों में स्मिथ के सामने गेंदबाज़ी कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने सात बार स्मिथ को आउट किया है। यासिर के बारे में बात करते हुए स्मिथ ने कहा, "मैंने देखा कि उसने (यासिर) उंगलियों से सात का इशारा किया। वह अच्छा गेंदबाज है, लेकिन भरोसा करें अगली बार मैं उसके खिलाफ ज्यादा सतर्क रहूंगा और आसानी से विकेट नहीं दूंगा।"
पहले टेस्ट में एक पारी से जीती थी ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान को पारी और पांच रनों के अंतर से हराया था। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए अपनी पहली पारी में 240 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 580 रन बनाए थे। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 340 रनों की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में भी पाकिस्तान टीम 335 रनों पर ऑलआउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने पारी और पांच रन से पहला टेस्ट जीत लिया।