Page Loader
स्टीव स्मिथ ने केन विलियमसन को बताया क्वालिटी बल्लेबाज़, कहा- वह मेरी तरह खेलते हैं

स्टीव स्मिथ ने केन विलियमसन को बताया क्वालिटी बल्लेबाज़, कहा- वह मेरी तरह खेलते हैं

Dec 10, 2019
07:11 pm

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। इस दौरे का आगाज़ 12 दिसंबर को पिंक बॉल टेस्ट से होगा। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी। इस सीरीज़ के शुरु होने से पहले टेस्ट क्रिकेट के महान बल्लेबाज़ों में से एक स्टीव स्मिथ ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की जमकर तारीफ की है। आइये जानते हैं कि विलियमसन की तारीफ में स्मिथ ने क्या कुछ कहा।

तारीफ

स्टीव स्मिथ ने केन विलियमसन को बताया क्वालिटी बल्लेबाज़

केन विलियमसन की तारीफ करते हुए स्मिथ ने उन्हें क्वालिटी बल्लेबाज़ बताया। स्मिथ ने कहा कि विलियमसन के खेलने का तरीका और उनके खेलने का तरीका एक जैसा है। स्मिथ ने कहा, "मेरे और विलियमसन के बैट पकड़ने का अंदाज़ एक जैसा है। बल्लेबाज़ी के दौरान विलियमसन का ग्रिप काफी क्लोज़ रहता है, मुझे टेस्ट में यह ज्यादा पसंद है।" उन्होंने आगे कहा, "विलियमसन गेंद को काफी लेट खेलते हैं। शायद दुनिया में सबसे लेट वही खेलते हैं।"

बयान

विलियमसन एक क्वालिटी प्लेयर हैं- स्मिथ

स्मिथ ने कहा, "विलियमसन गेंद को बेहतरीन तरीके से देखते हैं और उनके पास काफी समय भी होता है। वह तेज़ गेंदबाज़ों को काफी अच्छे से खेलते हैं। वह एक क्वालिटी प्लेयर हैं और मुझे उम्मीद है कि इस सीरीज़ में हम उन्हें शांत रखेंगे।"

स्मिथ का प्रदर्शन

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 7,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं स्टीव स्मिथ

स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम (126) पारियों में 7,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 36 रन बनाकर स्मिथ ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। टेस्ट में 60 से ज्यादा की औसत से 7,000 रन बनाने वाले स्मिथ दुनिया के इकलौते बल्लेबाज़ हैं। साथ ही टेस्ट में 7,000 का आंकड़ा छूने वाले स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के 11वें खिलाड़ी हैं। स्मिथ के नाम 70 टेस्ट मैचों में 63.75 की औसत से 7,013 रन हैं।

विलियमसन का प्रदर्शन

वर्तमान टेस्ट बल्लेबाज़ों में फैब-4 में शामिल हैं विलियमसन

वर्तमान टेस्ट बल्लेबाज़ों में फैब-4 में शामिल केन विलियमसन दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज़ों में गिने जाते हैं। स्मिथ की तरह ही विलियमसन दुनिया में किसी भी पिच पर रन बनाने में माहिर हैं। विलियमसन के नाम टेस्ट क्रिकेट के 76 मैचों में 52.68 की औसत से 6,322 रन हैं। विलियमसन ने घर में खेलते हुए जहां 36 टेस्ट में 59.84 की औसत से रन बनाए हैं, वहीं घर के बाहर 40 टेस्ट में विलियमसन का औसत 47.39 का रहा है।

शेड्यूल

30 साल से ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ नहीं जीती है न्यूजीलैंड

इस समय न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। बता दें कि पिछले 30 साल से न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट सीरीज़ नहीं जीती है। सीरीज़ का कार्यक्रम इस प्रकार है: पहला टेस्ट (डे-नाइट)- 12-16 दिसंबर (पर्थ) दूसरा टेस्ट (बॉक्सिंग डे टेस्ट)- 26-30 दिसंबर (मेलबर्न) तीसरा टेस्ट- 03-07 जनवरी (सिडनी) इसके बाद मार्च में वनडे सीरीज़ खेलने के लिए एक बार फिर न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी।