IPL 2020: कैसी है इस बार सनराइजर्स हैदराबाद की टीम? पढ़ें विश्लेषण
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 की नीलामी में पिछले हफ्ते सनराइजर्स हैदराबाद ने कुछ बेहतरीन युवा खिलाड़ियों को खरीदा था। केन विलियमसन की अगुवाई वाली टीम ने अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए दो अनकैप्ड भारतीय बल्लेबाजों को खरीदा है। इनके अलावा टीम ने मिचेल मार्श और फैबिएन एलेन के रूप में दो अच्छे विदेशी खिलाड़ी भी खरीदे हैं। IPL 2020 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का पूरा विश्लेषण।
सनराइजर्स ने खेला अनकैप्ड खिलाड़ियों पर दांव
सनराइजर्स द्वारा खरीदे गए खिलाड़ी: विराट सिंह (1.9 करोड़ रूपये), प्रियम गर्ग (1.9 करोड़ रूपये), मिचेल मार्श (दो करोड़ रूपये), फैबिएन एलन (50 लाख रूपये), संदीप बवांका (20 लाख रूपये), अब्दुल समाद (20 लाख रूपये) और संजय यादव (20 लाख रूपये)।
काफी संतुलित है सनराइजर्स की तेज गेंदबाजी
सनराइजर्स का तेज गेंदबाजी आक्रमण लगभग पिछले साल वाला ही है। भुवनेश्वर कुमार इस गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे और उनका साथ देने के लिए खलील अहमद, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल और बासिल थंपी मौजूद होंगे। विजय शंकर और मिचेल मार्श ऑलराउंडर के तौर पर प्रभाव छोड़ सकते हैं। टीन नटराजन और बिली स्टेनलेक के रूप में कप्तान विलियमसन के पास और विकल्प मौजूद होंगे। शानदार विकल्पों के साथ सनराइजर्स मजबूती के साथ उतरेगी।
राशिद करेंगे स्पिन गेंदबाजी की अगुवाई
अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान मैच जिताने वाले खिलाड़ी हैं और उनकी उपस्थिति सनराइजर्स को मजबूती देती है। वह लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और इस सीजन भी उनसे काफी उम्मीदें होंगी। शाहबाद नदीम के रूप में उनके पास एक बेहतरीन बाएं हाथ का स्पिनर है। मोहम्मद नबी भी स्पिन विभाग को मदद देने की क्षमता रखते हैं और फैबिएन एलन भी अपनी गेंदबाजी से कमाल कर सकते हैं।
बेहतरीन है सनराइजर्स की बल्लेबाजी
सनराइजर्स के पास टॉप ऑर्डर में कई आक्रमक बल्लेबाज मौजूद हैं। डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरेस्टो और केन विलियमसन के रूप में टीम में तीन विदेशी सितारे मौजूद हैं। 19 वर्षीय प्रियम गर्ग भी बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान करेंगे। मिडिल ऑर्डर में उनके पास मनीष पाण्डेय और रिद्धिमान साहा के रूप में अनुभवी बल्लेबाज मौजूद हैं। 22 साल के विराट सिंह भी टीम के लिए काफी अहम होंगे। सनराइजर्स के पास कुछ बेहतरीन ऑलराउंडर्स भी मौजूद हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम पर एक नजर
सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम: केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मनीष पाण्डेय, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, अब्दुल समाद, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टेनलेक, टी नटराजन, अभिषेक शर्मा, शाहबाज नदीम, मिचेल मार्श, फैबिएन एलन, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संजय यादव, जॉनी बेयरेस्टो, रिद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, बवांका संदीप और बासिल थंपी।