क्या खत्म हो जाएगा केएल राहुल का टेस्ट करियर? सौरव गागुंली ने बताया अगला टेस्ट ओपनर
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा को ओपनिंग स्लॉट में मौका मिलना चाहिए। गांगुली ने कहा कि केएल राहुल का पिछले काफी वक्त से टेस्ट में खराब प्रदर्शन जारी है। ऐसे में अब रोहित को टेस्ट में भी ओपनिंग करने का मौका देना चाहिए। गांगुली ने TOI में अपने कॉलम में टीम प्रबंधन से मयंक अग्रवाल के साथ रोहित को पारी की शुरुआत करने का मौका देने की बात कही।
रोहित को टेस्ट में भी मौका मिलना चाहिए- सौरव गांगुली
सौरव गांगुली ने लिखा, "मैंने पहले भी रोहित को टेस्ट में सलामी बल्लेबाज के रूप में आज़माने का सुझाव दिया था। मुझे अब भी विश्वास है कि उन्हें मौका दिया जाना चाहिए, क्योंकि वह बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं, जिन्हें टीम से बाहर नहीं रखा जा सकता।" उन्होंने आगे लिखा, "एक शानदार विश्व कप के बाद, मुझे लगा था कि रोहित को टेस्ट में भी ओपनिंग करने का मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब उन्हें ओपनिंग का मौका मिलना चाहिए।"
सिर्फ ओपनिंग में है राहुल की जगह- गांगुली
गांगुली ने अपने कॉलम में आगे लिखा कि मिडिल ऑर्डर में अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वहीं अपनिंग में मयंक अग्रवाल भी निरंतर प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन राहुल ने अपने खराब प्रदर्शन से रोहित के लिए रास्ता खोल दिया है। उन्होंने आगे लिखा, "मयंक की तरह राहुल अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। ओपनिंग स्लॉट में काम करने की जरूरत है। रोहित की मौजूदा टेस्ट टीम में सिर्फ ओपनिंग में ही जगह है।"
लंबे वक्त से टेस्ट में खराब रहा है केएल राहुल का प्रदर्शन
बता दें कि गांगुली के साथ-साथ पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण और गौतम गंभीर ने भी राहुल की जगह रोहित शर्मा से टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग कराने की बात कही है। टेस्ट में केएल राहुल लंबे वक्त से संघर्ष कर रहे हैं। पिछले साल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में फेल होने वाले राहुल इस साल वेस्टइंडीज दौरे पर भी फॉर्म से जूझते नजर आए। पिछले साल राहुल ने 12 टेस्ट मैचों में सिर्फ 22.28 की औसत से 468 रन बनाए थे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ भी फ्लॉप रहे थे राहुल
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में फ्लॉप होने वाले राहुल वेस्टइंडीज के खिलाफ भी बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे। राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चार पारियों में 25.25 की औसत से सिर्फ 101 रन ही अपने नाम किए।
रोहित को मिलनी चाहिए टेस्ट टीम में जगह
सौरव गागुंली, लक्ष्मण और गंभीर की तरह हमारा मानना भी है कि रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में बतौर ओपनर जगह मिलनी चाहिए। केएल राहुल को टेस्ट टीम में काफी मौके दिए गए। वहीं शिखर धवन और मुरली विजय जैसे खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी कर दी गई। ऐसे में अब राहुल की जगह रोहित को आजमाने का यह सही मौका है। रोहित अगर ओपनिंग में रन नहीं बनाते हैं, तो आप उन्हें भी टीम से बाहर कर सकते हैं।