क्या खत्म हो गया केएल राहुल का करियर? गागुंली बोले- वनडे में भी मुश्किल है वापसी
खराब फॉर्म के कारण टेस्ट टीम से बाहर चल रहे केएल राहुल का अब वनडे क्रिकेट में भी वापसी कर पाना लगभग नामुकिन माना जा रहा है। हालांकि, वनडे टीम में वापसी न कर पाने का मुख्य कारण उनकी फॉर्म के साथ-साथ श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे भी हैं। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का भी मानना है कि वनडे टीम में वापसी के लिए श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे, राहुल के लिए सिरदर्द साबित हो सकते हैं।
वनडे में मुश्किल है केएल राहुल की वापसी- गांगुली
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में अपने कॉलम में सौरव गांगुली ने लिखा, "रोहित और शिखर धवन सलामी जोड़ी के तौर पर टिके हुए हैं, इसलिए राहुल ओपनिंग के बारे में नहीं सोच सकते। टेस्ट में वह पहले ही अपना स्थान खो चुके हैं, वहीं वनडे में नंबर चार के लिए अय्यर और पांडे उन्हें परेशान करेंगे।" गांगुली ने आगे लिखा, "अय्यर को टी-20 में जगह मिल गई है जिसका कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में उनका शानदार प्रदर्शन है।"
2019 क्रिेकट विश्व कप में चार नंबर पर खेले थे केएल राहुल
बता दें कि केएल राहुल 2019 क्रिकेट विश्व कप की शुरुआत में चार नंबर पर खेले थे, लेकिन शिखर धवन के चोटिल होने के बाद उन्हें ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई थी। वहीं विश्व कप के बाद धवन के वापसी पर राहुल को टीम से बाहर कर दिया गया और मिडिल में मनीष पांडे और श्रेयस अय्यर को मौका दिया गया। अय्यर ने वनडे सीरीज़ के दो मैचों में दो अर्धशतक लगाकर वनडे टीम में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया।
लंबे वक्त से खराब फॉर्म में हैं केएल राहुल
टेस्ट में केएल राहुल लंबे वक्त से संघर्ष कर रहे हैं। पिछले साल राहुल ने 12 टेस्ट मैचों में सिर्फ 22.28 की औसत से 468 रन बनाए थे, वहीं इस साल वेस्टइंडीज के खिलाफ भी राहुल चार पारियों में सिर्फ 101 रन ही बना सके थे। वहीं वनडे क्रिेकट में पिछले साल तीन पारियों में राहुल सिर्फ 69 रन ही बना सके थे। साथ ही इस साल उन्होंने 10 मैचों में सिर्फ 387 रन ही बनाए हैं।
वनडे और टेस्ट में मुश्किल है केएल राहुल की वापसी
हमारा मानना है कि केएल राहुल का अब वनडे और टेस्ट टीम में वापसी कर पाना लगभग नामुमकिन है। हालांकि, हम मानते हैं कि उन्हें टी-20 टीम में बतौर ओपनर ज़रूर मौका देना चाहिए। वनडे टीम में कोच रवि शास्त्री ने हाल ही में कहा था कि श्रेयस अय्यर को ही मौका दिया जाएगा, वहीं टेस्ट क्रिकेट में अब भारतीय टीम प्रबंधन रोहित से ओपनिंग कराने के मूड में है। ऐसे में राहुल का वापसी कर पाना बेहद मुश्किल है।