
इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकों से जुड़े दिलचस्प रिकॉर्ड्स पर एक नजर
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हर बल्लेबाज के लिए अर्धशतक या शतक लगाना बड़ी उलपब्धि होती है और वे ज़्यादा से ज़्यादा बार इस काम को दोहराना चाहते हैं।
वनडे हो या फिर टेस्ट कई ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से लगातार विपक्षी टीम को परेशान किया है।
इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकों से जुड़े कई रिकॉर्ड हैं। एक नजर डालते हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकों से जुड़े सभी रिकॉर्ड्स पर।
#1
लगातार सबसे ज़्यादा टेस्ट और वनडे में शतक लगाने का रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज एवर्टन वीकेस ने लगातार पांच टेस्ट मैचों में शतक लगाया है। 1948 में वीकेस ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला और फिर भारत के खिलाफ लगातार चार शतक लगाए।
श्रीलंका के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकार ने 2015 विश्वकप के लगातार चार मैचों में शतक लगाए थे।
वीकेस लगातार सबसे ज़्यादा टेस्ट और संगाकारा लगातार सबसे ज़्यादा वनडे में शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
#2
एक वनडे और एक टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा शतक
1955 में वेस्टइंडीज गई ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ क्लाइव वॉलकाट ने पांच शतक लगाए थे।
कैरेबियन बल्लेबाज ने पांच मैचों में की सीरीज़ में पांच शतक के अलावा दो अर्धशतक भी लगाए थे।
मौजूदा समय में विराट कोहली और स्टीव स्मिथ चार मैचों की सीरीज़ में 4-4 शतक लगा चुके हैं।
एक विश्वकप सीरीज़ में रोहित शर्मा ने सबसे ज़्यादा पांच शतक लगाए हैं। हालांकि, द्विपक्षीय वनडे सीरीज़ में अब तक 23 बल्लेबाज सबसे ज़्यादा 3-3 शतक लगा चुके हैं।
#3
एक कैलेंडर ईयर में ओवरआल सबसे ज़्यादा शतकों के अलावा सबसे ज़्यादा टेस्ट और वनडे शतक
वनडे और टेस्ट दोनों का मिलाकर एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज़्यादा 12 शतक सचिन तेंदुलकर ने 1998 में लगाए थे।
विराट कोहली 2017 और 2018 में लगातार दो बार इंटरनेशनल क्रिकेट कैलेंडर ईयर में 11-11 शतक लगा चुके हैं।
एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज़्यादा नौ वनडे शतक भी सचिन ने 1998 में ही लगाए थे।
मोहम्मद युसुफ ने 2006 में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज़्यादा नौ टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था।
#4
एक देश के खिलाफ सबसे ज़्यादा शतक के साथ ही सबसे ज़्यादा वनडे और टेस्ट शतक
सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ शतक लगाकर एक देश के खिलाफ सबसे ज़्यादा वनडे शतक का रिकॉर्ड बनाया था जिसकी बराबरी कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ नौ वनडे शतक लगाकर कर ली है।
डॉन ब्रेडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ 19 शतक लगाकर एक देश के खिलाफ सबसे ज़्यादा टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है।
ओवरआल एक टीम के खिलाफ सबसे ज़्यादा 20 शतक सचिन नें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाए हैं।
#5
घर में और घर से बाहर टेस्ट और वनडे शतकों के कुछ दिलचस्प रिकॉर्ड
सचिन तेंदुलकर घर में सबसे ज़्यादा 42 और विदेश में भी सबसे ज़्यादा 41 शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
घर से बाहर सबसे ज़्यादा टेस्ट शतक लगाने में भी सचिन सबसे आगे हैं और उन्होंने घर से बाहर 29 टेस्ट शतक लगाए हैं। सचिन जहां घर में सबसे ज़्यादा 20 तो वहीं विराट कोहली विदेश में सबसे ज़्यादा 20 वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
घर में सबसे ज़्यादा 23-23 टेस्ट शतक रिकी पोंटिंग और जैक्स कैलिस ने लगाए हैं