
देवधर ट्रॉफी: युवा शुभमन गिल ने तोड़ा किंग कोहली का 10 साल पुराना रिकॉर्ड
क्या है खबर?
मौजूदा वक्त में क्रिकेट में जैसे ही किसी रिकॉर्ड को तोड़ने की बात होती है, तो सभी के ज़ेहन में सबसे पहले विराट कोहली का ही नाम आता है।
कोहली तो मानो आज रन मशीन के साथ-साथ रिकॉर्ड तोड़ने की मशीन भी हो गए हैं, लेकिन आज कोहली ने किसी का रिकॉर्ड नहीं तोड़ा है, बल्कि 20 वर्षीय युवा शुभमन गिल ने खुद दूसरों के रिकॉर्ड तोड़ने वाले कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
आइये जानें पूरी खबर।
रिकॉर्ड
देवधर ट्रॉफी के फाइनल में कप्तानी करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने शुभमन गिल
सोमवार को शुभमन गिल की टीम इंडिया-सी ने देवधर ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला। भले ही शुभमन अपनी कप्तानी में इंडिया-सी को खिताब नहीं जिता सके, लेकिन उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
शुभमन (20 साल 57 दिन) देवधर ट्रॉफी के फाइनल में सबसे कम उम्र में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड कोहली के नाम था। कोहली ने 2009-10 में इंडिया नॉर्थ-जॉन की कमान 21 साल 142 दिन की उम्र में संभाली थी।
ट्विटर पोस्ट
शुभमन गिल ने तोड़ा विराट कोहली का 10 साल पुराना रिकॉर्ड
Shubman Gill is the youngest-known captain in Deodhar Trophy finals. He is just 20 years, 57 days old. #DeodharTrophy pic.twitter.com/5iufYxQAO4
— Johns (@CricCrazyJohns) November 4, 2019
प्रदर्शन
फाइनल मुकाबले में कुछ कमाल नहीं दिखा सके शुभमन गिल
अपनी कप्तानी में इंडिया-सी को फाइनल में पहुंचाने वाले शुभमन फाइनल मुकाबले में कुछ कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ एक रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए।
हालांकि, देवधर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में शुभमन ने शानदार शतक लगाया था और अकेले दम पर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। शुभमन ने उस मैच में 143 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 6 छक्के और 10 चौके शामिल थे।
इस ट्रॉफी में शुभमन ने तीन मैचों में 145 रन बनाए।
मैच का लेखा-जोखा
इंडिया बी ने 51 रनों से जीता देवधर ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला
फाइनल मुकाबले में इंडिया बी ने पहले खेलते हुए 283 रन बनाए थे। इंडिया बी के लिए केदार जाधव (86), यशस्वी जायसवाल (54) और गौतम (35*) ने बेहतरीन पारियां खेली।
जवाब में इंडिया सी की शुरुआत बेहद खराब रही और कप्तान शुभमन गिल एक रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद एक समय इंडिया सी ने 77 रनों पर पांच विकेट खो दिए थे।
अक्षर पटेल (38) के बावजूद इंडिया सी 50 ओवरों में 232 रन ही बना सकी।
करियर
भारत के लिए दो वनडे मैच खेल चुके हैं शुभमन गिल
बेहतरीन प्रतिभा के धनी शुभमन गिल ने इसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने पदार्पण किया था। शुभमन ने भारत के लिए दो वनडे मैचों में 16 रन बनाए हैं।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 15 मैचों में शुभमन के नाम 69.77 की औसत से 1,535 रन है, जिसमें चार शतक और नौ अर्धशतक शामिल हैं।
लिस्ट ए क्रिकेट के 54 मैचों में शुभमन के नाम 2,176 रन हैं। साथ ही टी-20 में शुभमन ने 614 रन बनाए हैं।