भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे बोले- इस बार बॉलिंग अच्छी की, अगली बार बल्लेबाज़ी अच्छी करूंगा
क्या है खबर?
छह फीट लंबे भारतीय क्रिकेट टीम के युवा हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे अपनी रूथलेस बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं।
घरेलू क्रिकेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के कारण कम समय में भारतीय टीम में जगह बनाने वाले शिवम लेफ्ट हैंड के अग्रेसिव बल्लेबाज़ के साथ-साथ सीधे हाथ के तेज़ गेंदबाज़ भी हैं।
भारतीय टीम में शिवम का चयन उनकी बल्लेबाज़ी के आधार पर हुआ था, लेकिन उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी-20 में अपनी गेंदबाज़ी से सभी को प्रभावित किया।
टी-20
अब सैयद मुशताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलते दिखेंगे शिवम दुबे
बांग्लादेश के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में शिवम ने कमाल की गेंदबाज़ी और भारत की जीत में अहम योगदान दिया।
तीसरे टी-20 में शिवम जहां बल्ले से प्रभावित करने में नाकाम रहे, वहीं उन्होंने गेंदबाज़ी में तीन विकेट लेकर विश्वस्तर पर अपने हुनर का परिचय दिया।
शिवम अब सैयद मुशताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलते दिखेंगे। इससे पहले शिवम ने अंग्रेज़ी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के अपने अनुभव और भविष्य को लेकर बातचीत की।
सपोर्ट
मैं सपोर्ट स्टाफ का शुक्रगुज़ार हूं, उन्होंने मुझे काफी सपोर्ट किया- शिवम दुबे
भारत के लिए डेब्यू से पहले क्या आपको किसी तरह का डर लग रहा था? इस साल के जवाब में शिवम ने कहा, "मैं इसे डर नहीं दबाव कहूंगा। लेकिन सपोर्ट स्टाफ ने मुझे काफी सपोर्ट किया और यह सुनिश्चित किया कि मैं उस दबाव को महसूस न करूं। मैं उनका शुक्रगुजार हूं।"
उन्होंने आगे कहा, "रवि शास्त्री भी मेरे पास उन्होंने कहा टेंशन मत लो, बस अपना नेचुरल गेम खेलो। हम तुम्हारे साथ हैं।"
प्रदर्शन
मैं अपने प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं हूं- शिवम
क्या बांग्लादेश के खिलाफ तीनों मैचों में आप अपने प्रदर्शन से खुश हैं? इस सवाल के जवाब में शिवम ने कहा, "मैं खुश हूं कि हमने सीरीज़ जीती, लेकिन मैं अपने प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं हूं, क्योंकि यह और बेहतर हो सकता था।"
उन्होंने आगे कहा, "यह सीखने की एक प्रक्रिया है। हर एक मैच में मैं पिछले मैच की तुलना में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करता हूं।"
गेंदबाज़ी
रोहित भाई ने मुझसे कहा कुछ सोच मत, बस बिंदास डाल- शिवम
क्या आपको पहले से पता था कि तीसरे टी-20 में आपको चार ओवर गेंदबाज़ी करना है। इस सवाल के जवाब में शिवम ने कहा, सीरीज़ की शुरुआत से पहले ही रोहित भाई ने मुझे चार ओवर गेंदबाज़ी करने के लिए तैयार होने को कहा था। इसलिए मानसिक रूप से मैं तैयार था।"
उन्होंने आगे कहा, "रोहित भाई ने मुझसे कहा कुछ सोच मत, बस बिंदास डाल। अपनी ताकत पर गेंदबाज़ी कर। मैं यहां तुझे बैक करने के लिए हूं।"
आशा
आगे मैं बल्लेबाज़ी में भी अच्छा प्रदर्शन करूंगा- शिवम
शिवम ने आगे कहा कि टीम में हर कोई मेरे बारे में जानता था कि मैंने पहले क्या किया हुआ है। यह स्वाभाविक है कि वे मुझसे वही उम्मीद करेंगे। मुझे लगता है कि यह सिर्फ एक शुरुआत है और मैं सुधार करने की कोशिश करूंगा। मैं गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा करना चाहता हूं।
उन्होंने आगे कहा, "अभी मैंने गेंदबाज़ी में अच्छा प्रदर्शन किया है। मुझे उम्मीद है कि आगे मैं बल्लेबाज़ी में भी अच्छा प्रदर्शन करूंगा।"
प्रदर्शन
बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी-20 में शानदार रहा था शिवम दुबे का प्रदर्शन
बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के तीन मैचों में शिवम बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके। हालांकि, उन्हें सिर्फ दो मैचों में ही बल्लेबाज़ी का मौका मिला, जिसमें उन्होंने क्रमश: 1 और 9 रन बनाए।
वहीं गेंदबाज़ी में शिवम ने इस सीरीज़ में सिर्फ 39 बॉल फेंकी, जिसमें उन्हें तीन विकेट मिले।
तीसरे टी-20 मैच में ही शिवम ने चार ओवर फेंके थे, जिसमें उन्हें नईम, रहीम और अफीफ के रूप में तीन सफलता मिली थी।