पूर्व सेलेक्टर श्रीकांत बोले- टी-20 टीम से धवन को हटाओ, इस खिलाड़ी को दो मौका
क्या है खबर?
पिछले लंबे वक्त से टी-20 क्रिकेट में लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे शिखर धवन इस फॉर्मेट में अक्सर अपने धीमे खेल की वजह से भी आलोचकों के निशाने पर रहते हैं।
इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व चीफ सेलेक्टर के श्रीकांत ने धवन को लेकर बड़ा बयान दिया है।
दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 में धवन की धीमी पारी के बाद श्रीकांत ने कहा कि धवन को टी-20 टीम से बाहर कर देना चाहिए।
जानिए पूरी खबर।
कॉलम
टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखकर खिलाड़ियों को तैयार करे मैनेजमेंट- श्रीकांत
पूर्व चीफ सेलेक्टर के श्रीकांत ने टाइम्स ऑफ इंडिया में अपने कॉलम में लिखा कि भारतीय टीम मैनेजमेंट को 2020 टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों का पूल तैयार करना चाहिए।
श्रीकांत ने लिखा, 'मेरे विचार में दिल्ली की हार से जोरदार झटका नहीं लगना चाहिए। टी-20 विश्व कप को ध्यान रखते हुए इन प्रयोगों की ज़रूरत है और अगर आपको अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम बनानी है, तो फिर मैच के खराब नतीजों को भी स्वीकार करना होगा।'
ओपनिंग
टी-20 में राहुल को ओपनिंग का मौका देना चाहिए- श्रीकांत
श्रीकांत ने आगे यह भी लिखा कि टीम संयोजन में फेरबदल करना मजबूत टीम बनाने के लिए अच्छा है।
ओपनिंग की चिंता को देखते हुए श्रीकांत ने लिखा, 'टी-20 में राहुल को ओपनिंग का मौका देना चाहिए और धवन को इस फॉर्मेट में टीम से बाहर कर देना चाहिए।'
उन्होंने आगे लिखा, 'भारतीय टीम मैनेजमेंट को आज नहीं तो कल स्थायी टीम संयोजन बनाना होगा। वर्कलोड प्रबंधन भी जरूरी है, लेकिन भारत को पावर-प्ले में रनगति बढ़ाने की ज़रुरत है।'
आक्रामक बल्लेबाज़
रोहित के साथ ओपनिंग में आक्रामक बल्लेबाज़ की ज़रूरत- श्रीकांत
श्रीकांत ने आगे लिखा, 'रोहित तो ओपनिंग में अच्छा कर रहे हैं, लेकिन धवन काफी वक्त से सफल नहीं हो रहे हैं। इससे भारतीय टीम को काफी नुकसान पहुंच रहा है। मुझे धवन की सोच सही नहीं लग रही है।'
उन्होंने आगे लिखा, 'मैं टी-20 में धवन को टीम से बाहर करके राहुल को ओपनिंग भेजना सही समझूंगा। ओपनिंग में रोहित के साथ एक आक्रामक बल्लेबाज़ होगा, तो भारतीय टीम तेज़ी से पावर-प्ले में रन बना सकेगी।'
नंबर-4
मैं पंत को नंबर-4 पर खेलते देखना पसंद करूंगा- श्रीकांत
श्रीकांत ने ऋषभ पंत पर भी अपने विचार रखे। श्रीकांत का मानना है कि पंत को अपने आप को साबित करने के लिए ज्यादा मौके मिलने चाहिए।
उन्होंने लिखा, 'मैं पंत को नंबर-4 पर खेलते देखना पसंद करूंगा। टी-20 में टॉप चार या तो मैच बनाते हैं या फिर बिगाड़ते हैं। एक बार हमारे बल्लेबाज़ क्रीज पर जम जाए और उन्हें अपनी भूमिका के बारे में पता हो, तो मुझे विश्वास है कि भारत विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन करेगा।'
प्रदर्शन
इस साल एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं शिखर धवन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शिखर धवन ने इस साल टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में बेहद खराब प्रदर्शन किया है। इस साल अब तक इस फॉर्मेट के 10 मैचों में धवन ने 22.20 की औसत से सिर्फ 222 रन बनाए हैं।
इस साल धवन का टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में उच्चतम स्कोर 41 रन है, जो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 में बनाया था।
वहीं इस साल इस फॉर्मेट में धवन का स्ट्राइक रेट सिर्फ 109.36 का रहा है।