भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: भारतीय टीम को झटका, चोटिल शॉ हुए सीरीज से बाहर, रिप्लेसमेंट की घोषणा
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ के चोटिल हो जाने की वजह से भारतीय टीम में खलबली मच गई थी।
ऐसा माना जा रहा था कि चोटिल शॉ तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करेंगे लेकिन उनकी चोट ज़्यादा गहरी निकली।
शॉ ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो चुके हैं और वापस भारत आ रहे हैं। टीम में शॉ की जगह लेने के लिए मयंक अग्रवाल को चुना गया है।
चोट
अभ्यास मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए थे शॉ
टेस्ट सीरीज शुरु होने से पहले भारत, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI के साथ चार दिन का अभ्यास मैच खेल रहा था।
मैच में डीप-मिडविकेट पर फील्डिंग कर रहे शॉ ने बाउंड्री लाइन से पहले कैच तो पकड़ लिया था लेकिन इस चक्कर में उनका पैर मुड़ गया था।
टखने में चोट लगने से शॉ दर्द से कराह उठे थे। शॉ की चोट ज्यादा गंभीर नहीं लग रही थी और उनकी जल्द वापसी की संभावना थी।
मयंक अग्रवाल
मयंक अग्रवाल करेंगे शॉ को रिप्लेस
हाल ही वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा रहे मयंक अग्रवाल को शॉ की जगह टीम में चुना गया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में अग्रवाल टीम का हिस्सा तो थे लेकिन उन्हें कोई भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।
उनकी जगह शॉ ने अपना टेस्ट पदार्पण किया था और दोनों ही मैचों में शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था।
हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या भी जाएंगे ऑस्ट्रेलिया
इस साल खेले गए एशिया कप में पीठ की चोट झेलने वाले भारतीय आल-राउंडर हार्दिक पांड्या भी ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं।
रणजी ट्रॉफी में बड़ौदा के लिए एक मैच में सात विकेट लेने के बाद अर्धशतक भी लगाने वाले पांड्या को भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है।
तीन दिन बड़ौदा के लिए खेलने के बाद पांड्या मैच के चौथे और पांचवें दिन मैदान पर मौजूद नहीं थे जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह ऑस्ट्रेलिया जाएंगे।