बैन के बाद यह काम शुरू करने की तैयारी में हैं शाकिब अल हसन
क्या है खबर?
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा दो साल का बैन झेल रहे बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन अब क्रिकेट से दूर एक वैकल्पिक करियर शुरु करने की तैयारी में है।
ZEE न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार शाकिब को खेती से काफी लगाव है, ऐसे में वह खेती की ज़मीनों का अच्छा इस्तेमाल कर किसानी में करियर बनाने की सोच रहे हैं।
बता दें कि शाकिब को मैच-फिक्सिंग का ऑफर छिपाने के कारण दो साल के लिए बैन किया गया है।
किसानी और खेती
क्रिकेट की तरह किसानी और खेती को लेकर भी काफी पैशनेट हैं शाकिब
शाकिब अल हसन के प्रसंसकों के लिए यह एक विचित्र खबर है, लेकिन ZEE न्यूज रिपोर्ट कर रहा है कि क्रिकेट से अलग शाकिब को खेती और किसानी में काफी रुची है।
ऐसा भी कहा जा रहा है कि शाकिब क्रिकेट की तरह किसानी और खेती को लेकर भी काफी पैशनेट हैं और अब इसी में करियर तलाश रहे हैं।
हालांकि, खबरों के मुताबिक शाकिब कुछ अलग तरह की खेती के बारे में विचार कर रहे हैं।
क्रैब फॉर्म
क्रैब फॉर्म खोलनी की तैयारी में हैं शाकिब अल हसन
कहा जा रहा है कि शाकिब के क्रैब फॉर्म (केकड़ों का फॉर्म) का निर्माण अंतिम चरण में है और जल्द ही इसके पूरे होने की संभावना है।
रिपोर्ट के मुताबिक क्रैब फॉर्म की अगले साल तक शुरू हो जायेगा। इसके लिए पांच बीघे जमीन का इस्तेमाल किया जाएगा।
साथ ही फॉर्म में श्रमिकों के लिए आवास के साथ-साथ एक आधुनिक फ्रीजिंग प्रणाली भी मौजूद होगी। इस परियोजना संचालन के पीछे शाकिब अल हसन एग्रो फार्म लिमिटेड कंपनी है।
बैन
इस कारण बैन हुए हैं शाकिब अल हसन
दरअसल, IPL 2018 के दौरान और पिछले साल जनवरी में हुई बांग्लादेश, श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच त्रिकोणीय सीरीज के दौरान एक बुकी ने शाकिब से संपर्क साधने की कोशिश की थी।
हालांकि, शाकिब ने इस बात की जानकारी ICC को नहीं दी। इसी कारण उन्हें दो साल के लिए बैन किया गया है।
शाकिब ने बैन के बाद अपनी गलती स्वीकार की। साथ ही ICC की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई से इस बात को छिपाने का दुख भी ज़ाहिर किया।
करियर
शाकिब अल हसन का अंतर्राष्ट्रीय करियर
बांग्लादेश के लिए 2006 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत करने वाले शाकिब के नाम टेस्ट क्रिकेट के 56 मैचों में 39.41 की औसत से 3,862 रन और 210 विकेट हैं।
वनडे क्रिकेट के 206 मैचों में शाकिब ने 37.64 की औसत से 6,323 रन और 260 विकेट लिए हैं।
वहीं टी-20 क्रिकेट के 76 मैचों में शाकिब ने बांग्लादेश के लिए 1,567 रन और 92 विकेट लिए हैं।
टेस्ट में शाकिब के नाम 5 और वनडे में 9 शतक हैं।