
15 साल की इस खिलाड़ी ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का 30 साल पुराना रिकॉर्ड
क्या है खबर?
'म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के..' बॉलीवुड फिल्म दंगल का यह डायलॉग इस वक्त सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
आप भी सोच रहे होंगे कि क्रिकेट में ये अचानक बॉलीवुड की बात कहां से होने लगी। दरअसल, रविवार को जहां एक तरफ भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को धूल चटाकर सीरीज जीती। वहीं दूसरी तरफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भी वेस्टइंडीज को पहले टी-20 में बुरी तरह से हरा दिया।
जानिए पूरी खबर।
रिकॉर्ड
15 साल की शफाली ने तोड़ा सचिन का 30 साल पुराना रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम को वनडे सीरीज़ में धूल चटाने के बाद भारतीय महिला टीम ने टी-20 सीरीज़ के पहले मैच में भी 84 रनों से जीत दर्ज की।
भारत की इस जीत की हीरो रहीं 15 साल की शफाली वर्मा, जिन्होंने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का एक 30 साल पुराना बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया।
दरअसल, 15 साल की शफाली अब भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं।
रिकॉर्ड
शफाली बनीं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अर्धशतक लगाने वाली भारत की सबसे युवा खिलाड़ी
शफाली ने पहले टी-20 में 49 गेंदो में 73 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। अपनी अर्धशतकीय पारी में शफाली ने छह चौके और चार छक्के लगाए।
इस तरह शफाली ने 15 साल और 285 दिनों की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन के नाम था। सचिन ने 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ 16 साल और 214 दिनों की उम्र में अर्धशतक लगाकर यह रिकॉर्ड बनाया था।
लेखा-जोखा
इस तरह भारतीय महिला टीम ने जीता था पहला टी-20
वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज़ के पहले मैच में भारतीय टीम ने शफाली वर्मा (73) और स्मृति मंधाना (67) की बेहतरीन पारियों की बदौलत 20 ओवर में 185 रन बनाए थे।
जवाब में वेस्टइंडीज की महिला टीम भारतीय गेंदबाज़ों के आगे बेबस नज़र आई और निर्धारित ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 101 रन ही बना सकी।
भारत के लिए शिखा पांडे, राधा यादव और पूनम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट अपने नाम किए।
ट्विटर पोस्ट
सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाली खिलाड़ी बनीं शफाली वर्मा
The explosive 15-year-old Shafali Verma scored her maiden half-century in the first T20I against West Indies Women today in St Lucia. Shafali is the youngest Indian ever to score an int'l fifty👏🏾👏🏾 #TeamIndia pic.twitter.com/O2MfVdNBOv
— BCCI Women (@BCCIWomen) November 10, 2019
लेखा-जोखा
दूसरे टी-20 में भी शफाली ने जड़ा अर्धशतक
शनिवार को पहले मैच में सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने वाली शफाली रविवार को दूसरे टी-20 में भी उसी अंदाज़ में दिखीं। दूसरे मैच में शफाली ने 35 गेंदो में 69 रनों की पारी खेली।
शफाली ने इस मैच में 26 गेंदो में अर्धशतक पूरा किया और टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में भारत की तीसरी सबसे तेज़ अर्धशतक लगाे वाली खिलाड़ी बन गई।
इससे पहले वेस्टइंडीज ने 103 रन बनाए थे, जवाब में भारत ने 10 विकेट से मैच जीत लिया।
ट्विटर पोस्ट
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने वाली तीसरी भारतीय बनीं शफाली
We aren't done yet. Another day and another fifty for this young opener. Shafali brings up her half-century today in just 26 balls, which is the 3rd fastest by an Indian woman.👏
— BCCI Women (@BCCIWomen) November 10, 2019