IPL 2020: गायब हुई चोटिल मिचेल मार्श की स्कैन रिपोर्ट, चोट की गंभीरता को लेकर परेशान
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से बाहर हो गए हैं।
सीजन के अपने पहले मैच में ही वह एंकल चोटिल कर बैठे थे और फिर चोट गंभीर होने के कारण उन्हें सीजन से ही बाहर होना पड़ा था।
अब मार्श और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) बड़ी उलझन में हैं क्योंकि उनकी रिपोर्ट UAE में गायब हो गई और उन्हें पता नहीं है कि उनकी चोट किस प्रकार की है।
बयान
हमें नहीं पता कि UAE में स्कैन के साथ क्या हुआ- मार्श
बीते मंगलवार को मार्श ने खुद अपने रिपोर्ट्स के खो जाने वाली बात की पुष्टि की है।
उन्होंने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "हमें वास्तव में नहीं पता है कि UAE में स्कैन के साथ क्या हुआ। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को अब तक स्कैन देखने का मौका नहीं मिला है तो यह काफी अजीब स्थिति है।"
मार्श स्वदेश लौट चुके हैं और फिलहाल पर्थ के एक होटल में 14 दिन के क्वारंटाइन में हैं।
चोट
ऐसा रहा मार्श के लिए इस सीजन का इकलौता मैच
RCB के खिलाफ मैच के दौरान मार्श पांचवां ओवर फेंकने आए थे और ओवर की दूसरी गेंद पर फालो-थ्रू में गेंद रोकने के चक्कर में एंकल मोड़ बैठे थे।
फिजियो के देखरेख के बाद मार्श ने दो और गेंद फेंकी, लेकिन इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना ही पड़ा था।
10वें नंबर पर वह मजबूरी में बल्लेबाजी के लिए आए थे और पहली गेंद पर ही आउट हो गए थे।
प्रतिक्रिया
यह काफी निराशाजनक और दुर्भाग्यपूर्ण चोट है- मार्श
2016 में भी चोट के कारण अधिक IPL मैच नहीं खेल पाने वाले मार्श का कहना कि वह इसी हफ्ते में एक और स्कैन करा सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा, "यह काफी निराशाजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि इस तरह की डाइव मैंने अपने करियर में हजारो बार लगाई है। मैं ऐसी चोटों से कई बार गुजर चुका हूं तो मुझे पता है कि इससे कैसे निपटना है।"
करियर
ऐसा रहा है मार्श का IPL करियर
मार्श ने 2010 में डेक्कन चार्जर्स के साथ अपना IPL करियर शुरु किया था, लेकिन केवल तीन मैच ही खेल सके थे।
2011 और 2013 में उन्होंने पुणे वारियर्स इंडिया के लिए पांच और नौ मैच खेले थे।
2016 में वह राइजिंग पुणे सुपरजॉयंट्स के लिए तीन मैच खेले थे और इस साल SRH ने उन्हें खरीदा था।
उन्होंने 21 IPL मैचों में 225 रन बनाए हैं और 20 विकेट हासिल किए हैं।