सचिन तेंदुलकर ने किया बड़ा खुलासा, कहा- गिड़गिड़ाने के बाद मिला था ओपनिंग करने का मौका
क्रिकेट के इतिहास के सबसे महान बल्लेबाज़ों में से एक सचिन तेंदुलकर के बारे में एक ऐसी खबर सामने आई है जिस पर आप मुश्किल से ही यकीन कर पाएंगे। हमें भी इस खबर पर यकीन न होता अगर सचिन तेंदुलकर ने खुद ही इस बात का खुलासा न किया होता। क्या कोई भी क्रिकेट पंडित या क्रिकेट प्रेमी यह सोच सकता है कि सचिन जैसे महान बल्लेबाज़ को ओपनिंग करने के लिए गिड़गिड़ाना पड़ा होगा, लेकिन यह सच है।
गिड़गिड़ाने के बाद मिला था ओपनिंग का मौका- सचिन तेंदुलकर
एक चैट शो में अपने करियर के टर्निंग प्वाइंट के बारे में बात करते हुए सचिन तेंदुलकर ने कहा कि 1994 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में भारत के लिये पारी की शुरुआत करने के लिए उन्हें गिड़गिड़ाना पड़ा था। सचिन ने खुद ही आकलैंड में हुए उस चैट का शो का वीडियो सोशल मीडिया साइट 'लिंकडिन' पर साझा किया। बता दें कि सचिन के नाम वनडे क्रिकेट में बतौर ओपनर 340 पारियों में 45 शतक हैं।
मैं प्रतिद्वंद्वी गेंदबाज़ों की आगे बढ़ कर सामना करना चाहता था- सचिन
सचिन ने कहा, ''1994 में जब मैंने भारत के लिए बल्लेबाज़ी का आगाजी किया था, तो उस वक्त सभी टीमों की रणनीति विकेट बचाए रखने की होती थी। लेकिन मैंने थोड़ा इससे हटकर करने की कोशिश की।'' सचिन ने आगे कहा, ''मैंने सोचा कि मैं आगे बढ़कर प्रतिद्वंद्वी गेंदबाजों का डट कर सामना कर सकता हूं। लेकिन यह आसान नहीं था, मुझे इसके लिए गिड़गिड़ाना पड़ा था कि कृप्या मुझे पारी की शुरुआत करने का मौका दो।"
सफलता प्राप्त करने के लिए उन्हें जोखिम लेने से डरना नहीं चाहिए- सचिन
सचिन ने आगे बताया कि उन्होंने टीम प्रबंधन से कहा था कि अगर मैं विफल रहूंगा तो मैं फिर आपके पास नहीं आऊंगा। सचिन ने अपने इस कदम का उदाहरण देते हुए अपने प्रशंसकों से आग्रह किया कि सफलता प्राप्त करने के लिए उन्हें जोखिम लेने से डरना नहीं चाहिए। बता दें कि सचिन चार नंबर के भी बेहतरीन बल्लेबाज़ थे, उन्होंने अपने करियर में इस पोज़ीशन पर 61 पारियों में चार शतकों के साथ 2,059 रन बनाए हैं।
'बतौर ओपनर मैंने पहले मैच में 49 गेंदों में 82 रन बनाए'
सचिन ने कहा, ''न्यूजीलैंड के खिलाफ आकलैंड में पहले मैच में मैंने 49 गेंदों में 82 रन बनाए, इसलिए मुझे दोबारा नहीं पूछना पड़ा कि मुझे दूसरा मौका मिलेगा या नहीं। अब वे खुद चाहते थे कि मैं पारी का आगाज़ करूं। मैं यह कहने की कोशिश कर रहा हूं कि असफलता से डरो मत।'' बता दें कि सचिन ने पारी का आगाज करने पर ही सितंबर, 1994 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलंबो में अपना पहला वनडे शतक जड़ा था।
वनडे क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं सचिन तेंदुलकर
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक पूरे करने के बाद नवंबर, 2013 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले सचिन तेंदुलकर वनडे क्रिकेट के इतिहास के सबसे शानदार सलामी बल्लेबाज़ हैं। वनडे क्रिकेट की 340 पारियों में बतौर ओपनर सचिन तेंदुलकर ने 48.30 की औसत से 15,310 रन बनाए हैं। जिसमें 45 शतक और 75 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं वनडे करियर में सचिन के नाम 463 मैचों में एक दोहरे शतक, 49 शतक और 96 अर्धशतक के साथ 18,426 रन हैं।