Page Loader
सचिन तेंदुलकर ने की चेतेश्वर पुजारा की तारीफ, बोले- उनकी उपलब्धियों की कद्र नहीं की जाती
सचिन ने की पुजारा की तारीफ (फोटो: ट्विटर/@cheteshwar1)

सचिन तेंदुलकर ने की चेतेश्वर पुजारा की तारीफ, बोले- उनकी उपलब्धियों की कद्र नहीं की जाती

Feb 09, 2023
12:10 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंदबाजी कर रही है। इस टीम में चेतेश्वर पुजारा भी शामिल हैं और सचिन तेंदुलकर ने उनकी जमकर तारीफ की है। सचिन के मुताबिक, पुजारा की उपलब्धियों की अधिक कद्र नहीं की जाती है। सचिन ने कहा, "मुझे लगता है कि पुजारा की उपलब्धियों की कद्र नहीं की जाती और टीम में उनके महत्व को कम आंका जाता है। भारतीय क्रिकेट टीम को सफलता दिलाने में उनका बड़ा योगदान रहा है।"

करियर

बेहतरीन रहा है पुजारा का करियर

पुजारा भारत के लिए अपना 99वां टेस्ट खेल रहे हैं और जल्द ही भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले 13वें खिलाड़ी बनेंगे। पुजारा ने अब तक 44.39 की औसत के साथ 7,014 रन बनाए हैं और भारत के लिए आठवें सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। टेस्ट में पुजारा के बल्ले से 19 शतक और 34 अर्धशतक निकल चुके हैं जिसमें 206* उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।