जब पानी से भरी खतरनाक पिच पर सचिन तेंदुलकर ने की बल्लेबाज़ी, देखें वीडियो
मास्टर ब्लास्टर और क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल के अंतर्राष्ट्रीय करियर में बड़े से बड़े गेंदबाज़ के छक्के छुड़ाए हैं। शेन वॉर्न और मुथैया मुरलीधरन जैसे गेंदबाज़ों की नींद हराम करने वाले सचिन ने वसीम अकरम, वकार यूनुस और ग्लेन मैक्ग्रा जैसे गेंदबाज़ों की भी खूब धुनाई की। अपने करियर के दौरान सचिन अभ्यास के दौरान नए-नए तरीके इस्तेमाल किया करते थे, जिसका एक वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
पानी से भरी पिच पर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं सचिन तेंदुलकर
बता दें कि सचिन ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह पानी से भरी पिच पर गेंदबाजों का सामना करते नज़र आ रहे हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि पानी से भरी इस पिच पर गेंद टप्पा खाने के बाद सचिन के बल्ले पर काफी तेजी से आ रही है। इसके बावजूद सचिन बेहतरीन तरीके से गेंदों को डिफेंड कर रहे हैं। हालांकि, सचिन ने सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुए पैड और हेलमेट पहन रखा है।
कुछ इस तरह सचिन ने दिया वीडियो का कैप्शन
सचिन ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "खेल के प्रति प्यार और जुनून हमेशा आपको अभ्यास करने के नए-नए तरीके खोजने में मदद करता है और इसमें आपको सबसे ज्यादा आनंद भी आता है।"
देखिए किस तरह पानी से भरी खतरनाक पिच पर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं सचिन
स्टंप पर सिक्के रख कर सचिन को अभ्यास कराते थे उनके कोच
सचिन शुरु से ही इस खेल को जुनून और पैशन के साथ खेलते थे। सचिन मैच के दौरान कैसे एक या दो रन लेने हैं, इसका भी अभ्यास किया करते थे। सचिन ने खुद बताया था कि शुरुआत में उनके कोच रमाकांत आचरेकर अभ्यास के दौरान स्टंप पर एक रुपये का सिक्का रख देते थे और सचिन से बल्लेबाज़ी करने के लिए कहते थे। सचिन अगर उस दिन आउट नहीं होते थे तो वह सिक्का सचिन का हो जाता था।
वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ हैं सचिन तेंदलुकर
बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले सचिन वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी हैं। नवंबर, 2013 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे के 463 मैचों में एक दोहरे शतक, 49 शतक और 96 अर्धशतक के साथ 18,426 रन हैं। वहीं टेस्ट क्रिकेट में सचिन के नाम 200 मैचों में 53.79 की औसत से 15,921 रन हैं, जिसमें 51 शतक और 68 अर्धशतक शामिल हैं।