Page Loader
IPL 2019 Match 14: पहली जीत के लिए भिड़ेंगी राजस्थान और बैंगलोर, संभावित टीम, ड्रीम इलेवन

IPL 2019 Match 14: पहली जीत के लिए भिड़ेंगी राजस्थान और बैंगलोर, संभावित टीम, ड्रीम इलेवन

Apr 01, 2019
08:35 pm

क्या है खबर?

IPL 2019 का 14वां मैच, राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच मंगलवार, 2 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। पिच रिपोर्ट के अनुसार विकेट बल्लेबाज़ों के लिए मददगार साबित होगा। ऐसे में मैच में बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है। इन दोनों टीमों के पिछले पांच मुकाबलो में दोनों टीमों ने 2-2 मैच जीते हैं और एक मैच का कोई परिणाम नहीं रहा था। जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन।

आंकड़े

दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नज़र

IPL में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन की बात करें, तो इस लीग में दोनों टीमों ने कुल 18 मैच खेले हैं, जिसमें 9 मैच राजस्थान ने जीते हैं, तो 8 मैचों में RCB को जीत मिली है। वहीं एक मैच का कोई परिणाम नहीं रहा था। अगर जयपुर में दोनों टीमों के प्रदर्शन पर नज़र डाले, तो यहां पर दोनों ने 6 मैच खेले हैं, जिसमें दोनों टीमों ने 3-3 मैच जीते हैं।

प्लेइंग इलेवन

मनन वोहरा और लियाम लिविंगस्टोन को मिल सकता है मौका

RCB के खिलाफ इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के लिए जोस बटलर और अजिंक्य रहाणे पारी की शुरूआत कर सकते हैं। तीन नंबर पर संजू सैमसन बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। 4 नंबर पर इस मैच में स्टीव स्मिथ की जगह इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन को मौका मिल सकता है। लिविंगस्टोन तेज़ी से रन बनाने के साथ-साथ लेग ब्रेक गेंदबाज़ी भी कर सकते हैं। पांच नंबर पर राहुल त्रिपाठी और 6 नंबर पर बेन स्टोक्स का खेलना तय है।

व्यक्तिगत

जयदेव उनादकट की जगह वरुन आरोन को मिल सकता है मौका

स्पिन विभाग की ज़िम्मेदारी एक बार फिर ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम और श्रेयस गोपाल के युवा कंधो पर रहेगी। तेज़ गेंदबाज़ी में जोफ्रा आर्चर और धवल कुलकर्णी के साथ वरुन आरोन एक्शन में दिख सकते हैं।

प्लेइंग इलेवन

हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी RCB

RCB के लिए मोईन अली और पार्थिव पटेल पारी की शुरूआत कर सकते हैं। तीन नंबर पर विराट कोहली, चार नंबर पर एबी डिविलियर्स खेल सकते हैं। पांच नंबर पर हेटमायर की जगह हेनरिक क्लासेन को मौका मिल सकता है। शिवम दुबे की जगह अक्शदीप नाथ 6 नंबर पर खेल सकते हैं। सात नंबर पर ग्रैंडहोम बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। ग्रैंडहोम तब तक टीम का हिस्सा हैं, जब तक मार्कस स्टोइनिस और कुलटर नाइल टीम के साथ नहीं जुड़ जाते।

व्यक्तिगत

नवदीप सैनी की हो सकती है वापसी

गेंदबाज़ी में प्रयास रे बर्मन की जगह वॉशिंग्टन सुंदर को मौका मिल सकता है। तेज़ गेंदबाज़ी में उमेश यादव का खेलना तय है। मोहम्मद सिराज की जगह इस मैच में नवदीप सैनी की वापसी हो सकती है। लीड स्पिनर एक बार फिर युजवेंद्र चहल होंगे।

प्लेइंग इलेवन

RR और RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन

RR की संभावित प्लेइंग इलेवन- अजिंक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), संजू सैमसन, लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी, कृष्णप्पा गौतम, श्रेयस गोपाल, जोफरा आर्चर, वरुन आरोन और धवल कुलकर्णी। RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन- पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मोईन अली, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, हेनरिक क्लासेन, अक्शदीप नाथ, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, वॉशिंग्टन सुंदर, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव और नवदीप सैनी।

Dream XI

RR बनाम RCB: हमारी बेस्ट Dream XI

4 बल्लेबाज़- संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, एबी डिविलियर्स और विराट कोहली (कप्तान)। विकेटकीपर- जोस बटलर (उप-कप्तान)। 2 ऑलराउंडर- के गौतम और मोईन अली। 2 तेज़ गेंदबाज़- जोफ्रा आर्चर और नवदीप सैनी। 2 स्पिनर- श्रेयस गोपाल और युजवेंद्र चहल। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।