#HappyBirthdayRohit: जन्मदिन पर जानें, बतौर स्पिन गेंदबाज़ शुरूआत करने वाले रोहित की अनसुनी बातें और रिकॉर्ड्स
भारतीय क्रिकेट टीम के 'हिटमैन' यानी रोहित शर्मा आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपनी खास टेकनीक, बेहतरीन एप्लीकेशन और मज़बूत टेंपरामेंट के लिए पहचाने जाने वाले रोहित शर्मा ने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से क्रिकेट के कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। अपनी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के कारण ही रोहित आज भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी हैं। रोहित के जन्मदिन पर आज हम आपको उनके कुछ ऐसे फैक्ट्स के बारे में बताएंगे, जो आपने कभी नहीं सुने होंगे।
महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था हिटमैन का जन्म
रोहित शर्मा का जन्मदिन 30 अप्रैल, 1987 को महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था। रोहित के पिता गुरूनाथ शर्मा ट्रांसपोर्ट फर्म के स्टोरहाउस में काम करते थे। पिता की कम आमदनी के कारण ही रोहित की परवरिश उनके दादा-दादी और अंकल ने की है। अंकल के पैसो से ही रोहित ने 1999 में एक क्रिकेट कैंप ज्वाइन किया था। 13 दिसंबर, 2015 में रोहित ने अपनी मैनेजर रितिका सजदेह से शादी की।
इंडियन ऑयल के लिए क्रिकेट खेलते थे रोहित शर्मा
भारत के लिए क्रिकेट खेलने से पहले रोहित शर्मा इंडियन ऑयल के लिए क्रिकेट खेलते थे। 2007 में रोहित ने आयरलैंड के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया, लेकिन पहले मैच में उन्हें बल्लेबाज़ी का मौका नहीं मिला था। रोहित शर्मा ने क्रिकेट की शुरूआत बतौर ऑफ स्पिनर की थी, लेकिन कोच दिनेश लाड ने उन्हें बल्लेबाज़ बनने के लिए प्रेरित किया। 2007 में वनडे डेब्यू के बाद रोहित को टेस्ट के लिए 6 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा।
क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी
रोहित शर्मा क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। रोहित से पहले सुरेश रैना ये कारनामा कर चुके हैं। सौरव गांगुली के बाद विश्व कप के नॉक-आउट मैच में शतक लगाने वाले रोहित दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ हैं। भारत में टी-20 मैच में शतक लगाने वाले रोहित पहले बल्लेबाज़ हैं। 2006-07 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रोहित ने 45 गेंदो में नाबाद 101 रन बनाए थे।
वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाने वाले विश्व के इकलौते बल्लेबाज़
अंतर्राष्ट्रीय वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने वाले रोहित शर्मा विश्व के इकलौते बल्लेबाज़ हैं। वनडे में रोहित ने एक पारी में 264 रन बनाए हैं, जो अंतर्राष्ट्रीय वनडे में किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा सर्वाधिक स्कोर है। रोहित ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रन बनाए थे। रोहित टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज़्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज़ हैं। एक दौरे पर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले रोहित विश्व के इकलौते खिलाड़ी हैं।