IPL 2019 Match 20: घर में दिल्ली से भिड़ेगी RCB, जानें संभावित टीम और ड्रीम इलेवन
IPL 2019 का 20वां मैच, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच 7 अप्रैल को शाम 04:00 बजे से बैंगलोर में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए RCB को हर हाल में यह मैच जीतना होगा। RCB ने अभी तक 5 मैच खेले हैं और सभी में उसे हार मिली है। दिल्ली ने इस सीज़न में 5 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 2 मैचों में जीत और 3 में हार मिली है। संभावित प्लेइंग इलेवन।
दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नज़र
RCB और DC के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन में RCB, दिल्ली से आगे है। दोनों टीमों ने इस लीग में 21 मैच खेले हैं, जिसमें 14 मैच RCB ने जीते हैं और 6 मैच दिल्ली ने जीते हैं। एक मैच का कोई परिणाम नहीं रहा था।
बल्लेबाज़ी है RCB की सबसे मज़बूत कड़ी
RCB के लिए इस मैच में भी विराट कोहली और पार्थिव पटेल पारी की शुरूआत कर सकते हैं। तीन नंबर पर एबी डिविलियर्स और चार नंबर पर मार्कस स्टोइनिस खेल सकते हैं। इसके बाद पांच नंबर पर मोईन अली, 6 नंबर पर अक्शदीप नाथ और सात नंबर पर पवन नेगी बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। स्पिन गेंदबाज़ी की ज़िम्मेदारी एक बार फिर युजवेंद्र चहल पर रहेगी। तेज़ गेंदबाज़ी में उमेश यादव, टिम साउथी और नवदीप सैनी को आज़माया जा सकता है।
दिल्ली के लिए टॉप तीन बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन करना बेहद ज़रूरी
दिल्ली के लिए इस मैच में भी शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ओपनिंग कर सकते हैं। तीन नंबर पर कप्तान श्रेयस अय्यर नज़र आएंगे। दिल्ली के लिए इस मैच में टॉप तीन का रन बनाना बेहद ज़रूरी है। तभी चार नंबर पर ऋषभ पंत खुलकर अपने शॉट खेल पाएंगे। पांच नंबर पर कॉलिन इंगराम का खेलना तय है। वहीं 6 नंबर पर क्रिस मॉरिस और सात नंबर पर ऑलराउंडर अक्षर पटेल फिनिशर की भूमिका अदा कर सकते हैं।
गेंदबाज़ी में हो सकते हैं दो बदलाव
राहुल तेवतिया और अमित मिश्रा के ज़िम्मे इस मैच में स्पिन विभाग हो सकता है। साथ ही तेज़ गेंदबाज़ी में ट्रेंट बोल्ट की भी टीम में वापसी हो सकती है। बोल्ट साउथ अफ्रीका के कगीसो रबाडा के साथ पेस अटैक संभाल सकते हैं।
RCB और DC की संभावित प्लेइंग इलेवन
RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन- पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, मार्कस स्टोइनिस, मोईन अली, अक्शदीप नाथ, पवन नेगी, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, नवदीप सैनी और टिम साउथी। DC की संभावित प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान) ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कॉलिन इंगराम, क्रिस मॉरिस, अक्षर पटेल, राहुल तेवतिया, अमित मिश्रा, कगीसो रबाडा और ट्रेंट बोल्ट।
RCB बनाम DC: हमारी बेस्ट Dream XI
4 बल्लेबाज़- शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली (कप्तान) और एबी डिविलियर्स। विकेटकीपर- ऋषभ पंत (उप-कप्तान)। 2 ऑलराउंडर- अक्षर पटेल और मोईन अली। 2 तेज़ गेंदबाज़- नवदीप सैनी और कगीसो रबाडा। 2 स्पिनर- युजवेंद्र चहल और पवन नेगी। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।