#RCBvSRH: रोमांचक मुकाबले में RCB ने SRH को हराया, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स
IPL 2019 के 54वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हरा दिया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस हार कर पहले खेलते हुए केन विलियमसन (70*) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 175 रन बनाए थे। जिसके जवाब में RCB ने 20 रनों पर तीन विकेट खोने के बावजूद चार गेंद पहले ही लक्ष्य का पीछा कर लिया। RCB के लिए शिमरन हेटमायर ने 75 और गुरकीरत सिंह मान ने 65 रन बनाए।
IPL में बतौर कप्तान 4,000+ रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बने विराट कोहली
SRH से मिले 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली का बल्ला कुछ खास नहीं चला और उन्होंने इस मैच में सिर्फ 16 रन बनाए। लेकिन इसके साथ ही IPL में बतौर कप्तान कोहली के नाम 4,000 से ज़्यादा रन हो गए हैं। IPL में ये कारनामा करने वाले कोहली सिर्फ दूसरे कप्तान हैं। कोहली से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी के नाम IPL में बतौर कप्तान 4,000 से ज़्यादा रन हैं।
शिमरन हेटमायर और गुरकीरत सिंह मान ने की रिकॉर्ड साझेदारी
176 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए RCB ने तीसरे ओवर में 20 रनों पर कोहली-एबी समेत तीन विकेट खो दिए थे। इसके बाद शिमरन हेटमायर (75) और गुरकीरत सिंह (65) ने चौथे विकेट के लिए 144 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। 2013 के बाद से कोहली-एबी को छोड़कर RCB के लिए ये पहली जोड़ी है, जिसने 100 रनों से ज़्यादा की साझेदारी की है। 2013 में पुजारा ने गेल के साथ मिलकर 102 रनों की साझेदारी की थी।
IPL में RCB के लिए युजवेंद्र चहल ने पूरे किए 100 विकेट
युजवेंद्र चहल ने इस मैच में 4 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट लिया। इसके साथ ही चहल के नाम RCB के लिए 100 विकेट हो गए हैं। IPL में RCB के लिए 100 विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल पहले गेंदबाज़ हैं। वहीं पार्थिव पटेल इस मैच में शून्य पर आउट हुए। इसके साथ ही पार्थिव (13) हरभजन सिंह के साथ IPL में सबसे ज़्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज़ हो गए हैं।
शिमरन हेटमायर ने लगाया IPL करियर का पहला अर्धशतक
शिमरन हेटमायर ने इस मैच में 47 गेंदो में 75 रनों की तूफानी पारी खेली। अपनी अर्धशतकीय पारी में हेटमायर ने चार चौके और 6 छक्के लगाए। शिमरन हेटमायर का IPL में ये पहला शतक है। इस मैच से पहले हेटमायर ने 4 मैचों में सिर्फ 15 रन बनाए थे। साथ ही गुरकीरत सिंह मान ने 8 चौके और एक छक्के की मदद से सिर्फ 48 गेंदो में 65 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।