IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को हराया, जानें मैच में बनने वाले रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को आठ विकेट से हरा दिया है। यह RCB की लगातार दूसरी जीत तो वहीं RR की लगातार दूसरी हार है। RR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महिपाल लोमरोर (47) की बदौलत 154/6 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में RCB ने देवदत्त पड़िकल (63) और विराट कोहली (72*) की बदौलत मैच जीत लिया। जानें मैच में बनने वाले रिकॉर्ड्स।
पहले चार मैचों में तीन बार 50+ स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने पड़िकल
RCB के 20 वर्षीय ओपनर देवदत्त पड़िकल ने लगातार अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी है। RR के खिलाफ उन्होंने 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और IPL के पहले चार मैचों में तीन बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। पड़िकल ने 45 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली जिसमें एक छक्का और छह चौके शामिल रहे। इससे पहले उन्होंने 56 और 54 का स्कोर बनाया था।
तीन विकेट लेकर चहल ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
युजवेंद्र चहल ने अपने चार ओवर्स में 24 रन खर्च करते हुए तीन विकेट हासिल किए। UAE में दूसरी बार उन्होंने तीन या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। चहल ने इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 18 रन देकर तीन विकेट लिए थे। चहल ने इस मामले में मोहम्मद शमी, सुनील नरेन और संदीप शर्मा की बराबरी कर ली है। चार मैचों में आठ विकेट के साथ चहल ने पर्पल कैप भी अपने नाम कर ली है।
इस सीजन संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने तेवतिया
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ एक ओवर में ही पांच छक्के लगाने वाले राहुल तेवतिया ने आज RCB के खिलाफ नाबाद 24 रनों की पारी में भी तीन छक्के लगाए। कुल मिलाकर तेवतिया इस सीजन 11 छक्के लगा चुके हैं और मयंक अग्रवाल (11) के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं। संजू सैमसन (16) ने इस सीजन अब तक सबसे अधिक छक्के लगाए हैं।
कोहली ने लगाया 37वां अर्धशतक
लगातार तीन मैचों में असफल रहने वाले विराट कोहली का बल्ला आखिरकार चला। कोहली ने 41 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह इस सीजन का उनका पहला और IPL करियर का 37वां अर्धशतक है।
इस प्रकार RCB ने हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए RR ने पांचवें ओवर तक 31 के स्कोर पर ही तीन विकेट गंवा दिया था। युवा महिपाल लोमरोर 39 गेंदों में 47 रनों की पारी खेलकर पारी संभाली। RCB के लिए युजवेंद्र चहल ने सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए। स्कोर का पीछा करते हुए RCB के लिए पड़िकल (63) और कोहली (72*) ने दूसरे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी की और अपनी टीम को विजेता बनाया।