BBL 2019-20: राशिद खान का कमाल, तीन गेंदो में लिए तीन विकेट, देखें हैट्रिक का वीडियो
क्या है खबर?
टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार चार गेंदो में चार विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज़ राशिद खान का जलवा ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में भी कायम है।
बुधवार को अफगानिस्तान के इस स्टार लेग स्पिनर ने बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेलते हुए सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ तीन गेंदो में तीन विकेट लेकर इस साल की पहली हैट्रिक ली।
बिग बैश लीग के इतिहास में राशिद की यह पहली हैट्रिक है।
आइये जानें पूरी खबर।
हैट्रिक
BBL में हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज़ बने राशिद
राशिद खान ने बुधवार को एडिलेड के लिए चार ओवर में 22 रन देकर एक हैट्रिक समेत चार विकेट अपने नाम किए। राशिद ने अपने तीसरे ओवर की पांचवीं और छठी गेंद पर पहले जेम्स विंस (27) और जैक एडवर्ड्स (00) को पवेलियन भेजा।
इसके बाद चौथे ओवर की पहली गेंद पर राशिद ने जॉर्डन सिल्क (16) को बोल्ड आउट कर बिग बैश की अपनी पहली हैट्रिक ली।
बिग बैश के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले राशिद तीसरे गेंदबाज़ हैं।
ट्विटर पोस्ट
राशिद खान ने बिग बैश लीग में ली अपनी पहली हैट्रिक
He's done it!
— KFC Big Bash League (@BBL) January 8, 2020
A hat-trick for Rashid Khan! What a moment #BBL09 pic.twitter.com/PdHWSG6m6O
हैट्रिक
अब तक बिग बैश लीग में ये गेंदबाज़ ले चुके हैं हैट्रिक
बिग बैश लीग में पहली हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड जेवियर डोहर्टी के नाम है। डोहर्टी ने 2012-13 में होबार्ट हरिकेंस के लिए खेलते हुए सिडन थंडर के खिलाफ इस लीग की पहली हैट्रिक ली थी।
एंड्रयू टॉय ने 2016-17 में पर्थ के लिए खेलते हुए ब्रिस्बेन के खिलाफ बिग बैश की दूसरी हैट्रिक ली थी। टॉय ने इसके अगले सीज़न में एक बार फिर यह कारनामा किया था।
2018-19 में जोश लेलर ने पर्थ के खिलाफ यह कारनामा दोहराया था।
लेखा-जोखा
राशिद की हैट्रिक भी एडिलेड को नहीं दिला सकी जीत
राशिद की हैट्रिक के बावजूद उनकी टीम एडिलेड को दो विकेट से हार झेलनी पड़ी। एडिलेड ने पहले खेलते हुए इस मैच में 135 रन बनाए थे।
सिडनी सिक्सर्स के लिए ऑलराउंडर टॉम कर्रन ने चार विकेट लिए थे। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी ने एक वक्त सिर्फ 83 रनों पर छह विकेट गवां दिए थे।
लेकिन टॉम कर्रन ने 21 और हेज़लवुड ने तीन गेंदो में 12* रनों की पारी खेलकर सिडनी को जीत दिला दी।