IPL: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ कैसा रहा है राशिद खान का प्रदर्शन?
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का एलिमिनेटर मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच शुक्रवार (06 नवम्बर) को अबुधाबी में खेला जाएगा।
इस मैच की विजेता टीम दूसरे क्वालीफायर में प्रवेश करेगी, जबकि हारी हुई टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।
इस मैच में सबकी नजरें SRH के स्पिनर राशिद खान पर रहने वाली है, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अब तक उम्दा गेंदबाजी की है।
आइए जानते हैं RCB के खिलाफ राशिद का प्रदर्शन कैसा रहा है।
प्रदर्शन
विराट और डिविलियर्स पर हावी रहे हैं राशिद
SRH के स्पिनर राशिद खान RCB के कप्तान विराट कोहली और अनुभवी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स पर हावी रहे हैं।
विराट कोहली ने अब तक राशिद खान की 19 गेंदों में 18 रन बनाए हैं जबकि इस दौरान राशिद ने उन्हें एक बार आउट किया है।
वहीं एबी डिविलियर्स ने राशिद के खिलाफ 25 गेंदों में 25 रन बनाए हैं, लेकिन इस बीच उन्हें राशिद ने दो बार पवेलियन की राह दिखाई है।
डाटा
राशिद के RCB के खिलाफ आंकड़े
राशिद ने RCB के खिलाफ कुल सात मैचों में 3/27 के बेस्ट प्रदर्शन के साथ आठ विकेट लिए हैं। इस बीच उनका गेंदबाजी औसत 27.25 और इकॉनमी रेट 7.78 का रहा है।
मिडल ओवर्स
बीच के ओवरों में घातक हैं राशिद
SRH के कप्तान डेविड वॉर्नर ने स्पिनर राशिद खान का अच्छा इस्तेमाल किया है और उनसे सबसे ज्यादा बीच के ओवरों में गेंदबाजी करवाई है। इस IPL सीजन में उन्होंने बीच के ओवरों (7-15) में 14.28 की औसत से 18 विकेट लिए हैं।
हालांकि, डेथ ओवरों (16-20) में राशिद खान ने 39 की औसत से सिर्फ एक विकेट लिया है।
वहीं पॉवरप्ले (1-6) के दौरान उन्होंने गेंदबाजी नहीं की है।
आंकड़े
राशिद खान का IPL में प्रदर्शन
अपने अब तक के IPL करियर में राशिद खान ने 60 मैच खेले हैं और 20.12 की औसत व 6.26 के इकॉनमी रेट से 74 विकेट लिए हैं।
वहीं इस IPL सीजन में उन्होंने अब तक खेले 14 मैचों में 15.58 की औसत और 5.29 के इकॉनमी रेट से 19 विकेट ले लिए हैं।
राशिद ने अब तक चार IPL सीजन खेले हैं और प्रत्येक सीजन में 17 से ज्यादा विकेट हासिल किए हैं।