रणजी ट्रॉफी 2024-25: चेतेश्वर पुजारा ने लगाया 66वां प्रथम श्रेणी शतक, पूरे किए अपने 21,000 रन
भारतीय क्रिकेट टीम से फिलहाल बाहर चल रहे चेतेश्वर पुजारा ने रणजी ट्रॉफी में शानदार शतक लगाया है। सौराष्ट्र क्रिकेट टीम से खेलते हुए इस दिग्गज बल्लेबाज ने छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच में शतकीय पारी खेली। यह उनके प्रथम श्रेणी करियर का 66वां शतक रहा। इस बीच उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी करियर के 21,000 रन भी पूरे किए। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
शानदार रही पुजारा की पारी
मुकाबले में छत्तीसगढ़ ने अपनी पहली पारी 578/7 के स्कोर पर घोषित की थी। इसके जवाब में सौराष्ट्र ने जब 13 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया, तब पुजारा क्रीज पर आए। उन्होंने चिर-परिचित अंदाज में टिककर बल्लेबाजी की और दूसरे विकेट के लिए चिराग जानी के साथ 68 रन की साझेदारी की। इसके बाद उन्होंने शेल्डन जैक्सन और अर्पित वासवडा के साथ 2 शतकीय साझेदारी भी की। उन्होंने चौथे दिन के दौरान अपना शतक पूरा किया।
पुजारा ने पूरे किए अपने 21,000 प्रथम श्रेणी रन
पुजारा ने अब तक 273 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेले हैं। इसकी 450 पारियों में लगभग 52 की औसत से 21,000 से अधिक रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 66 शतक और 80 अर्धशतक निकले हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 352 रन रहा है। भारतीय टीम के लिए इस खिलाड़ी ने 103 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 176 पारियों में उन्होंने 43.60 की औसत से 7,195 रन बनाए हैं।
पुजारा ने हासिल की ये अन्य उपलब्धियां
पुजारा के नाम अब ब्रायन लारा से ज्यादा प्रथम श्रेणी शतक हैं। बता दें कि लारा ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 65 शतक की मदद से 22156 रन बनाए। थे यह रणजी ट्रॉफी में पुजारा का 25वां शतक है। वह सक्रिय खिलाड़ियों में इस टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे सिर्फ पारस डोगरा (30) हैं। यह इस साल 16 मैचों में उनका छठा शतक भी है।
चौथे सबसे ज्यादा प्रथम श्रेणी रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं पुजारा
पुजारा भारत की ओर से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। बता दें कि सुनील गावस्कर 25,834 रनों के साथ इस सूची में शीर्ष पर हैं। उनके बाद सचिन तेंदुलकर (25,396) और राहुल द्रविड़ (23,794) हैं। इन 4 बल्लेबाजों के अलावा कोई अन्य भारतीय खिलाड़ी 20,000 रन भी नहीं बना सका है। वीवीएस लक्ष्मण (19,730) और वसीम जाफर (19,410) ही 19,000 से अधिक रन बना चुके हैं।